तारक मेहता का उल्टा चश्मा में इस समय रोज कोई ना कोई नाटकीय मोड़ देखने को मिल रहे हैं. लॉकडाउन खुलने के बाद से काम पर जाने की खुशी तो हर गोकुलधाम वासी के चेहरे पर दिख रही है, लेकिन अब कुछ ऐसा होने वाला है कि सारी खुशियों पर पानी फिर जाएगा. आने वाले एपिसोड में आपको पता चलेगा कि पोपट लाल को तूफान एक्सप्रेस से निकाल दिया गया है. लॉकडाउन की वजह से पोपट लाल ने अपनी नौकरी से हाथ धो दिया है.
तारक मेहता में बड़ा ट्विस्ट
पिछले एपिसोड में आपने देखा था कि सभी गोकुलधाम के मर्द अपने काम पर जाने के लिए उत्साहित हैं. खुद रौशन सिंह सोढ़ी सभी को काम पर छोड़ने जा रहा है. लेकिन पोपट लाल को मिसिंग देख सभी परेशान हो जाते हैं. जब वे पोपट लाल को उसके घर ढूढ़ने जाते हैं, तब पता चलता है कि पोपट लाल को तो नौकरी से निकाल दिया गया है. पूरी तरह टूट चुका पोपट लाल अब गोकुलधाम छोड़ने का मन बना चुका है. वो कहीं दूर जाना जाता है. शादी करने के लिए बेकरार पोपट लाल इस सदमे को सहन नहीं कर पा रहा है.
Unlock ke iss samay par society compound mein jame saare Gokuldham wasiyon ka hai bass ek he sawaal, ki kisi ko bhi bina bataye aakhir kahan reh gaye Patrakaar Popatlal. Kya hoga aage, yeh janne ke liye aapko dekhna hoga #TMKOC aaj raat 8:30 baje. #TaarakMehtaKaOoltahChashmah pic.twitter.com/HJfIP9q3xd
— Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah (@TMKOC_NTF) November 12, 2020
गोकुलधाम छोड़ेंगे पोपट लाल?
अब अपने परिवार के एक सदस्य को यूं जाते देख पूरा गोकुलधाम परेशान हो गया है. हर कोई उसे समझाने की कोशिश कर रहा है. लेकिन पोपट लाल तो अपना मन बना चुका है. ऐसे में अब आने वाले एपिसोड में और भी कई ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं. वैसे शो की बात करें तो इस समय इसे बढ़िया टीआरपी मिल रही है. शो के सभी कलाकारों को काफी प्यार मिल रहा है.
लेकिन इस सब के बावजूद भी तारक मेहता में एक कमी सभी को खल रही है. शो की दया बेन अभी तक वापसी नहीं कर पाई हैं. दिशा वकानी को लेकर खबर तो कई बार आई हैं, लेकिन हमेशा सबकुछ अटकलों तक ही सीमित रह जाता है. ऐसे में अभी भी उनके किरदार को लेकर सस्पेंस बरकरार है.