तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस तो तब झटका लगा जब एकदम ही शैलेष लोढ़ा के शो छोड़ने की खबर सर्कुलेट हुई. कहा गया कि शैलेष लोढ़ा पिछले 1 महाने से शूट नहीं कर रहे हैं. उन्होंने शो छोड़ने का मन बना लिया है. इन सभी खबरों के बीच शैलेष लोढ़ा ने इंस्टा पर एक cryptic पोस्ट लिखा है.
शैलेष लोढ़ा का पोस्ट
शैलेष लोढ़ा ने अपनी साइड प्रोफाइल की फोटो शेयर की है. तस्वीर में शैलेष लोढ़ा निराश से नजर आ रहे हैं. अपनी इस पोस्ट के कैप्शन में शैलेष लोढ़ा ने लिखा- हबीब सोज़ साहब का एक शेर कमाल का है. यहां मजबूत से मजबूत लोहा टूट जाता है. कई झूठे इकट्ठे हों, तो सच्चा टूट जाता है. शैलेष लोढ़ा की इस पोस्ट पर लोगों के तुरंत कमेंट्स आने लगे. फैंस एक्टर से शो ना छोड़ने की अपील कर रहे हैं. फैंस का कहना है कि वो उनके कैरेक्टर को तारक मेहता में काफी पसंद करते हैं.
फैंस ने की शो ना छोड़ने की अपील
यूजर्स ने ये भी लिखा कि शैलेष लोढ़ा शो छोड़ने की खबरों पर रिएक्ट करें. एक शख्स लिखता है- प्रिय लोढ़ा जी को मेरा नमस्कार, अभी खबर मिली कि आप तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ रहें ? क्यों सर... आप जैसा मंझा हुआ कलाकार मैंने अपने जीवन काल में नहीं देखा. आप इस विषय पर पुनः विचार करें.
कई लोगों ने तो रोने वाले इमोजी भी पोस्ट किए हैं. सबकी एक्टर से यही अपील है कि वो शो में बने रहें. शैलेष लोढ़ा और मेकर्स का अभी तक इस मामले पर कोई बयान सामने नहीं आया है. कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि शैलेष लोढ़ा ने शो नहीं छोड़ा है. वो शो की शूटिंग कर रहे हैं. तमाम सस्पेंस और कयासों के बीच शैलेष लोढ़ा की तरफ से खबर की सच्चाई जानने का फैंस इंतजार कर रहे हैं.
Poonam Pandey की 'चीप पब्लिसिटी' पर भड़के यूजर्स, सड़क पर फल खरीदते हुए दिए 'Vulgar' पोज
शैलेष लोढ़ा सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में तारक का किरदार निभाते हैं. शो और दर्शकों के बीच कनेक्शन बैठाने में शैलेष लोढ़ा अहम योगदान निभाते हैं. शैलेष लोढ़ा तब से इस शो के साथ बने हुए हैं जबसे ये शुरू हुआ है. ऐसे में शैलेष लोढ़ा के साथ तारक मेहता फैंस का डीप कनेक्शन है. देखना होगा शैलेष लोढ़ा लोगों की इस अपील के बाद क्या फैसला लेते हैं.