सोनी ये पर बहुत जल्द खास बच्चों के लिए सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा का एनिमेटेड वर्जन, “तारक मेहता का छोटा चश्मा” शुरू किया जा रहा है. इस कार्टून शो में दयाबेन, जेठालाल, टप्पू, बापूजी, पोपटलाल और शो के सभी किरदारों का एनिमेटेड वर्जन देखने को मिलेगा. एक कार्टून के रूप में “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” के प्रोडूसर असित मोदी “तारक मेहता है छोटा चश्मा” को लेकर आ रहे है.
असित मोदी का सपना हुआ पूरा
इस बारे में आजतक से खास बातचीत में असित मोदी ने बताया, “मेरे शो को 13 साल हो गए है. मेरा ये एक सपना था कि बच्चों के लिए हम एनीमेशन के रूप में इस शो को लाएं. मैं बहुत समय से सोच रहा था मेरे शो का एनिमेटेड वर्जन लाने का वो भी खासकर बच्चों के लिए. ये सपना हमारा सोनी ये चैनल के एसोसिएशन के साथ पूरा हुआ.”
ओरिजिनल शो में ना सही लेकिन तारक मेहता का छोटा चश्मा में आपको दयाबेन देखने को जरूर मिलेगी. इसपर असित मोदी का कहना है, “हां यहां दयाबेन है और एनिमेटेड वर्जन में मुझे टेंशन नहीं है कि कोई आर्टिस्ट छोड़कर चला गया. क्योंकि सब एनिमेटेड है तो जो लोग दया भाभी को मिस कर रहे थे उन्हें दया भाभी इस एनिमेटेड सीरीज में देखने को मिलेगी. इसमें छोटी टप्पू सेना भी होगी.”
एनिमेटेड सीरीज में क्या होगा खास?
शो में क्या है खास इस बारे में असित ने कहा, “दर्शकों को अब दो वर्जन मिलेंगे देखने को और बच्चे ही नहीं उनकी फैमिली भी इस एनिमेटेड सीरीज एन्जॉय को करेगी. कोरोना के टाइम में बच्चों ने बहुत कुछ मिस किया है. जैसे स्कूल, दोस्त, टिफिन बॉक्स, तो ये एनिमेटेड वर्जन में उन्हें कॉमेडी के साथ-साथ खुशी भी देगी और वो घर बैठकर बोर नहीं होंगे.''
उन्होंने आगे कहा, ''कोविड के टाइम में भी मेरी टीम ने बहुत मेहनत की है और कोविड के टाइम में एक शो लॉन्च करना आसान नहीं है. लेकिन हम तारक मेहता का एनिमेटेड वर्जन लॉन्च कर रहे हैं. इसमें एक्टर्स की भी आवाज होगी उनके कैरेक्टर्स पर. तो मैं फैन्स से यही कहूंगा कि जैसे आपने अब तक “तारक मेहता के उल्टा चश्मा” को प्यार दिया है, वैसे ही एनिमेटेड वर्जन “तारक मेहता का छोटा चश्मा” को भी भरपूर प्यार दें.”