scorecardresearch
 

2022 में तब्बू बनीं बॉलीवुड की बॉक्स ऑफिस स्टार, 'भूल भुलैया 2' के बाद 'दृश्यम 2' भी ब्लॉकबस्टर बनने को तैयार!

तब्बू को हमेशा बॉलीवुड की सबसे दमदार एक्ट्रेसेज में गिना गया है. उनकी परफॉरमेंस का चर्चा हर बार होता है और चाहे उनका रोल कितना भी छोटा हो, लेकिन जनता को याद रहता है. हालांकि, तब्बू के बारे में बात करते हुए फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का जिक्र नहीं किया जाता. लेकिन 2022 में ये बात बदल रही है.

Advertisement
X
'दृश्यम 2' में तब्बू
'दृश्यम 2' में तब्बू

बॉलीवुड के लिए साल 2022 बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा नहीं रहा. कोविड से पहले बैक टू बैक हिट्स के रिकॉर्ड बना रहे रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और आयुष्मान खुराना जैसे बड़े एक्टर्स को बॉक्स ऑफिस पर सूखे का सामना करना पड़ा. लेकिन इन सभी के बीच जिस एक कलाकार का नाम इस बार बॉक्स ऑफिस पर खूब चमका है, वो हैं तब्बू. 

Advertisement

तब्बू की फिल्मों की लिस्ट देखें तो 'मकबूल' और 'माचिस' से लेकर, 'हैदर' और 'अंधाधुन' तक उनके खाते में तमाम ऐसी फिल्में हैं, जिनमें उनकी परफॉरमेंस की तारीफ़ करते हुए क्रिटिक्स के पास शब्द कम पड़ गए. अपनी सॉलिड परफॉरमेंस से तब्बू ने कितने ही किरदारों में जान भरी है. लेकिन जब बॉक्स ऑफिस की बात होती है तब उनका नाम नहीं लिया जाता. मगर एक ऐसे साल में जब बड़े बड़े बॉलीवुड एक्टर्स की फिल्में थिएटर्स में दर्शकों के लिए तरसती दिखीं, तब तब्बू के खाते में एक बड़ी हिट है और दूसरी आने को तैयार है. 

'दृश्यम 2' कर रही धमाल 
2015 में आई 'दृश्यम' में अपने दमदार काम से अजय देवगन को तगड़ी टक्कर देतीं तब्बू को लोगों ने खूब पसंद किया था. इस साल जब वो 'दृश्यम 2' में फिर से लौटीं तो अजय देवगन के साथ ही, तब्बू को देखने जाना भी दर्शकों के फिल्म देखने की वजह बना. और ये कहना तो अब बहुत रूटीन हो चुका है लेकिन एक बार फिर से तब्बू की परफॉरमेंस की खूब तारीफ़ हुई.  

Advertisement

'दृश्यम 2' इस साल थिएटर्स में अजय देवगन की तीसरी फिल्म है और आखिरकार उन्हें इस फिल्म से एक बड़ी हिट मिलने की उम्मीद बन रही है. इससे पहले 2022 में उनकी 'रनवे 34' और 'थैंक गॉड' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो चुकी है. 'दृश्यम 2' अपने पहले वीकेंड में ही 64 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी है. जिस तरह इसकी कमाई का ट्रेंड चल रहा है, उस हिसाब से तो फिल्म 150 करोड़ के आंकड़े को पार करती नजर आ रही है. अजय के लिए इस फिल्म की कमाई भले बॉक्स ऑफिस पावर साबित करने के लिए बहुत जरूरी रही हो, मगर तब्बू के लिए 'दृश्यम 2' इस साल दूसरी बड़ी फिल्म होगी. 

एक साल में दो बड़ी हिट  
इस साल मई में जब 'भूल भुलैया 2' रिलीज हुई, तो फिल्म के लीड एक्टर कार्तिक आर्यन की कॉमिक टाइमिंग की काफी तारीफ हुई. मगर हर रिव्यू में एक बात कॉमन थी कि तब्बू ने इस हॉरर-कॉमेडी में बेहतरीन काम किया है. फिल्म चली और 2022 में बॉक्स ऑफिस पर पहली बॉलीवुड फिल्म बनी जिसकी कमाई से इंडस्ट्री को लगा की पहले जैसी ताबड़तोड़ कमाई अभी भी मुमकिन है. सिर्फ भारत में ही 180 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाने वाली 'भूल भुलैया 2', 2022 की तीसरी सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म है. 

Advertisement

'दृश्यम 2' से एक हफ्ते में ही बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने की उम्मीद की जा रही है. इसके बाद नजर इस बात पर रहेगी कि ये फिल्म 'भूल भुलैया 2' का कलेक्शन पार कर पाती है या नहीं. दोनों फिल्मों के मेकर्स, अजय देवगन और कार्तिक आर्यन भले बॉक्स ऑफिस पर जोर आजमाइश में लगे हों, मगर एक बात तो तय है. 2022 को बॉक्स ऑफिस स्टार तब्बू के लिए याद रखा जाएगा. 

 

Advertisement
Advertisement