फिल्म 'तड़प' को लेकर फैंस के बीच एक्साइटमेंट लगातार बढ़ती ही जा रही है. सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की यह पहली फिल्म होगी. 'तड़प' के ट्रेलर और गानों को पसंद किया जा रहा है. 'तुमसे भी ज्यादा' और 'तेरे सिवा जग में' गाने की सफलता के बाद फिल्म का तीसरा गाना 'तू जो मेरा हो गया है' रिलीज हो चुका है.
अहान-तारा का रोमांस
'तुमसे भी ज्यादा' एक सौलफूल गाना था, 'तेरे सिवा जग में' एक पार्टी सॉन्ग था और अब रोमांटिक सॉन्ग 'तू जो मेरा हो गया है' आपकी प्ले लिस्ट में जगह बनाने के लिए तैयार है. यह गाना भी एक चार्टबस्टर होने का वादा करता है. फिल्म के लीड कलाकार अहान शेट्टी और तारा सुतारिया पर इस गाने को फिल्माया गया है. इस गाने में तारा और अहान की जोड़ी को ज्यादा करीब से देखने का मौका दर्शकों को मिलता है.
जुबिन की जादुई आवाज
गाने को हीरो अहान शेट्टी के नजरिये से दिखाया गया है. अहान, तारा के प्यार में पागल हैं. तारा उन्हें मिल गई है, लेकिन फिर भी उन्हें अपनी किस्मत पर विश्वास नहीं हो रहा है. ऐसे में वह तारा संग रोमांस करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. वो तारा संग समय तो बिताते ही हैं, साथ ही दोनों का किसिंग सीन भी गाने में दिखाया गया है. इस खूबसूरत गाने को सिंगर जुबिन नौटियाल ने अपनी आवाज दी है, जो इसे और भी बढ़िया बनाती है.
7 साल की उम्र में शुरू की सिंगिंग, ऐसा है करीना की 'भाभी' बनने जा रहीं तारा सुतारिया का सफर
'तड़प' ने अपने एक्शन से भरपूर ट्रेलर और प्यारे गानों से बहुत सारे प्रशंसकों को आकर्षित करने में कामयाबी हासिल की है. इस फिल्म के साथ डेब्यू कर रहे अहान शेट्टी की फैन फॉलोइंग तीन गुना बढ़ गई है. इस फैन फॉलोइंग में 60 से 70 प्रतिशत फीमेल फैंस हैं. इस फिल्म के साथ तारा और अहान की एक नई जोड़ी पर्दे पर दर्शकों से रूबरू होगी. यही वजह है कि सभी की नजरे फिल्म की रिलीज पर टिकी हैं.
इस दिन रिलीज होगी 'तड़प'
अहान शेट्टी और तारा सुतारिया स्टारर 'तड़प' 3 दिसंबर 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म को फॉक्स स्टार स्टूडियोज और साजिद नाडियाडवाला ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. रजत अरोड़ा ने इसे लिखा और मिलन लुथरिया ने इसका निर्देशन किया है. अहान शेट्टी अपनी इस डेब्यू फिल्म में क्या कमाल करके दिखाते हैं, ये देखने के लिए दर्शक उत्सुक हैं.