विश्वकप 1983 के ऐतिहासिक जीत पर बनी फिल्म 83 ने 24 दिसंबर को थिएटर्स में कमजोर ओपनिंग के साथ अपना सफर शुरू किया. बेहतरीन स्टोरी और स्टारकास्ट के बाजवूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन किया. फिल्म में जहां कपिल देव के किरदार में रणवीर सिंह ने बल्ला घुमाया तो वहीं ताहिर राज भसीन ने सुनील गावस्कर के रोल में रंग जमाया. फिल्म में ताहिर के अभिनय को काफी सराहना मिल रही है. ताहिर ने इंडिया टुडे से बातचीत में फिल्म के बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस पर बात की है.
इंडिया टुडे से बातचीत में ताहिर राज भसीन ने फिल्म के बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस में अपनी राय रखी. उन्होंने कहा- 'अगर दो साल पहले आप यही सवाल मुझसे करते तो मेरा जवाब बहुत अलग होता. इस फिल्म के लिए हमने दो साल का इंतजार किया है. फिल्म के पास कई दूसरे मौके भी थे OTT पर रिलीज करने के, पर हम जानते हैं कि किस प्यार और भावना के साथ इसे बनाया गया है, और आज जनता इसे बड़े स्क्रीन पर देखने जा रही है, ये एक अद्भुत काम है, इस फिल्म के लिए मेरी फीलिंग्स समय के साथ क्लासिक होने वाली है.'
रणवीर की 83 पर लगा ओमिक्रॉन का ग्रहण! कहीं बिगड़ न जाए इन बड़ी फिल्मों का खेल
खराब BO के बावजूद क्या है 83 की सबसे बड़ी जीत?
उन्होंने आगे कहा- 'अगर आप सभी रिव्यूज को देखें, ये बहुत विनम्र रहा है, इसे चक दे इंडिया और लगान के साथ कंपेयर किया जा रहा है. इस तरह की फिल्में जिंदगी में एक बार बनती है. इस वक्त मैं किसी भी दूसरी बातों पर ध्यान नहीं दे रहा हूं. मेरे लिए, इस टीम का हिस्सा बनकर मैं बहुत संतुष्ट हूं और सिनेमा के इतिहास में ये यादगार पल ही हमारी जीत है.'
Deepika Padukone की कमाई- स्टारडम से इनसिक्योर महसूस करते हैं Ranveer Singh?
#83TheFilm continues its downward trend... With #Jersey getting postponed, it has another week of open run, but the trending is weak, there's minimal hope to cover lost ground... Fri 12.64 cr, Sat 16.95 cr, Sun 17.41 cr, Mon 7.29 cr, Tue 6.70 cr. Total: ₹ 60.99 cr. #India biz. pic.twitter.com/wUoWcEHQH1
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 29, 2021
5 दिन में इतना है फिल्म का कलेक्शन
83 ने पांच दिन में किसी तरह 60.99 करोड़ का कलेक्शन किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक डायरेक्टर कबीर खान की यह फिल्म बिग बजट मूवी है. और अब तक के बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस को देखें तो फिल्म को ना क्रिसमस हॉलीडे का और ना ही वर्ड ऑफ माउथ का कोई फायदा हुआ है. 83 ने भले ही कमाई के मामले में कोई बड़ा आंकड़ा नहीं छुआ लेकिन क्रिटिक्स ने झोली भर भरकर फिल्म की तारीफ की है.
फिल्म में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, ताहिर राज भसीन, पंकज त्रिपाठी, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना, हार्डी संधू, एमी विर्क समेत कई मंझे हुए कलाकार हैं.