
सबसे क्यूट स्टारकिड तैमूर अली खान की क्यूटनेस के आपने कई वीडियो देखे होंगे. तैमूर जो भी करते हैं वो सोशल मीडिया की सुर्खियां बन जाता है. अब एक ऐसा ही तैमूर (Taimur Ali Khan) का नया वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें तैमूर का टशन देख आप भी कहेंगे क्या बात है.
तैमूर ने ऐसा क्या किया जो हुए ट्रोल?
शनिवार को करीना की पूरी फैमिली को मुंबई में चिल करते हुए देखा गया. जब पूरी खान फैमिली आउटिंग पर हो तो भला पैपराजी कैसे गायब रह सकते हैं. तो जहां खान फैमिली वहां पैपराजी का भी जमावड़ा लग गया. करीना कपूर, सैफ अली खान के साथ उनके दोनों बच्चे नजर आए. इस दौरान तैमूर (Taimur Ali Khan) की एक क्यूट हरकत ने सभी का दिल जीत लिया है. वीडियो में तस्वीरें ले रहे पैपराजी को देख तैमूर अली खान कहते हैं- बस करो. पैपराजी को बस करो कहते हुए तैमूर का ये वीडियो हर तरफ छाया हुआ है.
RRR-KGF 2 की सक्सेस पर Nawazuddin Siddiqui का कमेंट, पूछा- असली सिनेमा कहां है?
मां करीना-सैफ को भी ट्रोल्स ने घसीटा
लेकिन कोई चीज सोशल मीडिया पर वायरल हो और उसे ट्रोल करने वाले मौजूद ना हो, ऐसा भला कैसे हो सकता है. तो लीजिए हेटर्स भी आ गए तैमूर (Taimur Ali Khan) को ट्रोल करने के लिए. जहां कईयों को तैमूर का मीडिया को बस करो बोलना क्यूट लगा. वहीं हेटर्स को ये एरोगेंस लगा. लोग तो करीना कपूर खान की परवरिश, उनके संस्कार पर भी सवाल उठाने लगे. एक यूजर ने लिखा- घर के संस्कार. दूसरे ने कहा- जैसी मां वैसा बेटा.
'भगवान और खुदा...', हिंसक घटनाओं के बीच Manoj Bajpayee की कविता वायरल
कई लोगों को तैमूर का मीडिया की तरफ ऐसा बर्ताव रास नहीं आया है. लोग करीना कपूर और सैफ अली खान को बेटे को तमीज सिखाने की सलाह दे रहे हैं. तैमूर की भाषा पर भी सवाल उठाए हैं. एक शख्स ने लिखा- मां-बाप ही संस्कारी नहीं हैं. कुछ यूजर्स ने तैमूर को बदतमीज भी बताया है.
अब जितने लोग उतनी बातें. हर किसी की अपनी सोच अपना विचार है. हमें तो तैमूर का ये वीडियो एडोरेबल लगा, आपको कैसा लगा?