scorecardresearch
 

नहीं रहे मशहूर एक्टर Delhi Ganesh, 80 की उम्र में ली अंतिम सांस, सदमे में परिवार

तमिल फिल्मों के मशहूर एक्टर दिल्ली गणेश का निधन हो गया है. 80 साल की उम्र में बीती रात एक्टर ने अंतिम सांस ली. एक्टर के निधन से उनका परिवार सदमे में हैं. एक्टर के तमाम फैंस भी काफी दुख पहुंचा है.

Advertisement
X
तमिल एक्टर दिल्ली गणेश का निधन
तमिल एक्टर दिल्ली गणेश का निधन

Tamil actor Delhi Ganesh Died: तमिल फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. तमिल फिल्मों के मशहूर एक्टर दिल्ली गणेश का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि वो लंबे समय से बढ़ती उम्र की वजह से कई हेल्थ इश्यूज से जूझ रहे थे. लेकिन बीती रात 80 की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. एक्टर के निधन की खबर से इंडस्ट्री में शोक की लहर है.

Advertisement

कब होगा अंतिम संस्कार?

रिपोर्ट के मुताबिक, बीती रात 11.30 बजे चैन्नई में एक्टर का निधन हुआ है. उनका अंतिम संस्कार आज यानी 10 नवंबर को होगा. उनकी मौत से परिवार को गहरा सदमा लगा है. उनके तमाम फैंस भी अपने फेवरेट स्टार के यूं चले जाने से काफी दुखी हैं. हर कोई एक्टर को नम आंखों से याद कर रहा है. 

दिल्ली गणेश की बात करें तो उनका जन्म 1 अगस्त 1944 को हुआ था. वो 80 साल के थे. उन्होंने साल 1976 में आइकॉनिक डायरेक्टर के. बालचंदर की फिल्म Pattina Pravesam से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. अपनी फिल्मी जर्नी में उन्होंने 400 से ज्यादा तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्मों में काम किया था. उन्हें Nayakan (1987) और  Michael Madhana Kamarajan (1990) जैसी फिल्मों में अपने धुआंधार एक्टिंग के लिए जाना जाता था. 

Advertisement

दमदार एक्टिंग से लोगों का जीता दिल

फिल्मों के अलावा उन्होंने टीवी सीरियल्स और शॉर्ट फिल्मों में भी काम किया. उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी थी. उन्हें अपनी जर्नी में कई बड़े अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया था. 

कम ही लोग जानते हैं कि एक्टर का असली नाम Ganesan था, लेकिन प्रोफेशनली उन्हें दिल्ली गणेश नाम से जाना जाता था. फिल्मों में आने से पहले वो दिल्ली बेस्ड थिएटर मंडली Dakshina Bharata Nataka Sabha के मेंबर थे. फिल्मों में आने से पहले गणेश ने 1964 से 1974 तक भारतीय वायु सेना में भी काम किया था. 

RIP Delhi Ganesh!

Live TV

Advertisement
Advertisement