scorecardresearch
 

इस हिंदी फिल्म में नजर आई थीं जयललिता, धर्मेंद्र के साथ गाना हुआ था हिट

लीड हीरोइन के तौर पर उन्होंने केवल एक हिंदी फिल्म में काम किया था. ये फिल्म थी धर्मेंद्र के साथ. फिल्म का नाम था इज्जत. फिल्म को टी प्रकाश राव ने डायरेक्ट किया था. ये फिल्म 1968 में रिलीज हुई थी. जयललिता और धर्मेंद्र के साथ में तनुजा भी अहम रोल में थीं.

Advertisement
X
जयललिता
जयललिता

तमिल नाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता पर फिल्म बनकर तैयार है. कंगना रनौत जयललिता पर फिल्म थलाइवी लेकर आ रही हैं. फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया जा चुका है. ट्रेलर को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. जयललिता के काम को ट्रेलर में बखूबी दिखाया है. जयललिता काफी वर्सेटाइल एक्टर थीं. उन्होंने करोड़ों लोगों के दिलों पर राज किया.  

Advertisement

इस हिंदी फिल्म में नजर आई थीं जयललिता 
जयललिता ने 140 से ज्यादा तमिल तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में काम किया. इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म मनमौजी में भी काम किया था. इसमें उनका रोल बहुत छोटा सा था. हालांकि, लीड हीरोइन के तौर पर उन्होंने केवल एक हिंदी फिल्म में काम किया था.

ये फिल्म थी धर्मेंद्र के साथ. फिल्म का नाम था इज्जत. फिल्म को टी प्रकाश राव ने डायरेक्ट किया था. ये फिल्म 1968 में रिलीज हुई थी. जयललिता और धर्मेंद्र के साथ में तनुजा भी अहम रोल में थीं. फिल्म बहुत बड़ी हिट नहीं थी, लेकिन जयललिता का धर्मेंद्र संग गाना काफी हिट हुआ था. रुक जा जरा किधर को चला गाना बेहद चर्चा में रहा था. इसके अलावा जयललिता का जागी बदन में ज्वाला गाना भी चर्चित हुआ. 

Advertisement


फिल्म में जयललिता ने आदिवासी लड़की झुमकी का किरदार निभाया था. झुमकी का रोल काफी बेबाक लड़की का था.

इंडियन एक्स्प्रेस की खबर के मुताबिक, जयललिता के साथ काम करने को लेकर धर्मेंद्र ने कहा था- 'वो काफी शांत, ग्रेसफुल और फोकस थीं. वो सेट पर ज्यादा नहीं बोलती थी और हम सभी उनकी प्राइवेसी की इज्जत करते थे. फिल्म में उन्होंने बबली गर्ल का किरदार निभाया था, जो कि शोले में जैसा हेमा ने निभाया था, उससे मिलता जुलता था. लेकिन रियल लाइफ में वो बिल्कुल अलग थीं.' 

 

Advertisement
Advertisement