कोरोना काल में स्टार्स के शादी करने का सिलसिला भी जारी है. इस क्रम को बरकरार रखते हुए फिल्म डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने अपने शादी की खुशखबरी शेयर की. नए साल के मौके पर ये खुशखबरी सुना उन्होंने सभी को चौंका दिया. फैन्स समेत फिल्म इंडस्ट्री से निर्देशक को बधाइयां मिल रही हैं. अली ने सोशल मीडिया पर ये जानकारी साझा की.
अली अब्बास ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वे अपनी वाइफ का हाथ थामें हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर में सिर्फ अपनी वाइफ का हाथ थामे हुए अली के हाथ की तस्वीर ही है, दोनों का चेहरा नजर नहीं आ रहा है. तस्वीर के साथ अली ने कैप्शन में लिखा- 'बिस्मिल्लाह.' उन्हें बॉलीवुड से भी ढेर सारे सेलिब्रिटीज ने विश किया. एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने पोस्ट में कमेंट करते हुए लिखा कि- दोनों को ढेर सारी बधाइयां. एक्टर रणवीर सिंह ने लिखा- बधाई हो भाई और एक्टर अर्जुन कपूर ने दिल का इमोजी बनाते हुए लिखा- 'जे बात.' बता दें कि अली अब्बास जफर फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर हैं.
सलमान खान संग जमी जोड़ी
वर्क फ्रंट की बात करें तो अपने एक दशक के करियर में अली अब्बास जफर ने कुल 6 फिल्मों का निर्देशन किया है. साल 2011 में उनकी पहली फिल्म मेरे ब्रदर की दुल्हन रिलीज हुई थी. इसके बाद साल 2014 में उनकी फिल्म गुंडे आई. मगर उन्हें असली सफलता मिली जब वे सलमान खान के साथ फिल्म लेकर आए. साल 2016 में सलमान खान को लेकर अली ने फिल्म सुल्तान बनाई. फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इसके अलावा एक्टर टाइगर जिंदा है, भारत और खाली पीली जैसी फिल्में बना चुके हैं.