scorecardresearch
 

वेब सीरीज कमाठीपुरा में निगेटिव रोल निभाते नजर आएंगे तनुज विरवानी

आजतक से बात करते हुए तनुज विरवानी ने बताया कि ‘7 एपिसोड की इस वेब सीरीज में हीरो मीरा चोपड़ा हैं, जबकि विलेन का किरदार मैं निभा रहा हूं और ये मेरे करियर का पहला नेगेटिव किरदार है. इस वेब सीरीज की पूरी शूटिंग मुंबई के कमाठीपुरा में ही हुई है और ये एक एक्शन-थ्रिलर वेब सीरीज है’.

Advertisement
X
वेब सीरीज कमाठीपुरा का एक सीन
वेब सीरीज कमाठीपुरा का एक सीन

8 मार्च को डिजिटल प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर वेब सीरीज ‘कमाठीपुरा’ रिलीज होने जा रही है. मुंबई के रेड लाइट एरिया पर आधारित इस वेब सीरीज में तनुज विरवानी और मीरा चोपड़ा का लीड रोल है. एक तरफ जहां मीरा चोपड़ा पुलिस अफसर के किरदार में नजर आएंगी तो वहीं तनुज विरमानी पहली बार विलेन का किरदार निभा रहे हैं.

Advertisement

आजतक से बात करते हुए तनुज विरवानी ने बताया कि ‘7 एपिसोड की इस वेब सीरीज में हीरो मीरा चोपड़ा हैं, जबकि विलेन का किरदार मैं निभा रहा हूं और ये मेरे करियर का पहला नेगेटिव किरदार है. इस वेब सीरीज की पूरी शूटिंग मुंबई के कमाठीपुरा में ही हुई है और ये एक एक्शन-थ्रिलर वेब सीरीज है’.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Meera Chopra (@meerachopra)

तनुज विरमानी ने की रोल के बारे में बात 

अपने नेगेटिव किरदार के बारे में बात करते हुए तनुज कहते हैं कि ‘मैं एक एक्टर हूं और इसलिए मुझे चाहे हीरो का रोल मिले या विलेन का मुझे उससे कोई फर्क नहीं पड़ता. मुझे फर्क इस बात से पड़ता है कि जो रोल मुझे मिल रहा है वो कितना दमदार है. हांलाकि पहले मुझे ये रोल ऑफर नहीं हुआ था लेकिन जब मुझे कहानी सुनाई गई तो मैंने कहा कि मैं ये विलेन वाला रोल ही करुंगा’.

Advertisement

तनुज विरवानी ने आजतक के सामने अपने दिल की बात रखते हुए कहा कि ‘अगर आप मेरा बॉक्स ऑफिस करियर देखें और फिर मेरा डिजिटल करियर देखें तो आपको फर्क दिखेगा. मैं मानता हूं कि मैंने करियर की शुरुआत में नासमझी और नादानी से काम लिया और मैंने जो फिल्में की वो बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन फिर डिजिटल प्लेटफॉर्म मेरे लिए वरदान बनकर आया और मुझे काफी अच्छे-अच्छे रोल ऑफर हुए पर सच तो ये है कि मैं एक कलाकार हूं फिर चाहे मुझे बॉक्स ऑफिस पर आना पड़े या OTT प्लेटफॉर्म पर मैं अपना काम ईमानदारी से करता हूं’.

ढेरों प्रोजेक्ट्स में काम कर रहे हैं तनुज

अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करते हुए तनुज बताते हैं कि ‘वेब सीरीज ‘कमाठीपुरा’ के बाद मेरी एक और वेब सीरीज ‘तंदूर’ रिलीज होगी जिसे मैंने MX PLAYER और उल्लू प्लेटफॉर्म के लिए किया है. फिर मैं हॉट स्टार की एक और वेब सीरीज करने जा रहा हूं. उसके बाद वेब सीरीज ‘INSIDE EDGE 3’ शूट करनी है. फिर बालाजी टेलीफिल्मस का एक बहुत ही बड़ा शो है वो शूट करना है जिसके लिए मैं काफी एक्साइटेड भी हूं और अभी वेब सीरीज ‘CODE- M’ सीजन 2 भी शूट करना है’.'

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement