बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने प्रवासी मजदूरों को डेडिकेट करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक कविता शेयर की है. उन्होंने इस कविता का दो भाषाओं में वॉयस ओवर किया है. पहला वॉयस ओवर हिंदी में है और दूसरा पंजाबी में है. इस कविता के एनिमेटेड वीडियो को शेयर करते हुए तापसी ने लिखा, "क्योंकि कुछ लोगों के लिए ये अभी भी खत्म नहीं हुआ है."
तापसी ने लिखा, "क्योंकि दर्द अभी जारी है." तापसी की इस कविता की शुरुआती लाइनें कुछ इस तरह हैं, "सुनो, हमने तो कभी नहीं कहा कि जिन मकानों में तुम बसे हो वो हमने बनाए हैं. हमने तो कभी नहीं जताया कि गाड़ियां दौड़ती हैं तुम्हारी जिन सड़कों पर वो हमने बिछाई हैं. हमने तो कभी बोला ही नहीं कि जिन रिक्शा में तुम बैठते हो वो हमारे फैंफड़े खींचते हैं."
"मैं जानता हूं कि तुम ढूंढ रहे हो मुझे... उस बंद नाली को खोलने के लिए. उन फैक्ट्री की बेजान मशीनों के लिए. रात को जागते रहो की आवाज के लिए. गाड़ी पर जमी मिट्टी को धोने के लिए." उनकी इस कविता को खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है. महज आधे घंटे में तकरीबन 50 हजार लोगों ने तापसी की इस कविता को लाइक किया है.
मालूम हो कि हाल ही में एक्टर मनोज बाजपेयी ने भी प्रवासी मजदूरों को डेडिकेट करते हुए एक रैप सॉन्ग गाया था. ये पहला भोजपुरी रैप सॉन्ग था जो न सिर्फ सोशल मीडिया पर बल्कि यूट्यूब पर भी जबरदस्त हिट हुआ. मनोज के इस वीडियो को सिर्फ एक ही दिन में 27 लाख से ज्यादा बार सिर्फ यूट्यूब पर देखा जा चुका है.
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को बेहिसाब दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. एक तरफ तो कहीं काम नहीं मिल रहा था जिससे दो वक्त की रोटी कमाई जा सके और दूसरी तरफ कोई ऐसा साधन भी नहीं था जिसकी मदद से ये मजदूर अपने घर पहुंच सकें. ऐसे में एक्टर सोनू सूद ने इन लोगों की काफी मदद की थी.
ये भी पढ़ें-
'रोल के बदले कपड़े उतारने के लिए कहा', मॉडल का साजिद खान पर आरोप
संगीतकार एआर रहमान पर टैक्स चोरी का आरोप, मद्रास हाई कोर्ट ने दिया नोटिस