तापसी पन्नू एक सेल्फ-मेड स्टार हैं और पिछले काफी समय से वे नेपोटिज्म और आउटसाइडर्स-इनसाइडर्स जैसे मुद्दों पर अपनी राय रखती आई हैं. हालांकि उन्होंने हाल ही में इस मुद्दे को लेकर कहा है कि इस मामले में बहस का कोई अंत नहीं है क्योंकि फिल्में काफी सब्जेक्टिव होती हैं. ईटीटाइम्स के साथ बातचीत में तापसी ने कहा, हम आउटसाइडर्स-इनसाइडर्स को लेकर कभी खत्म ना होने वाली बहस करते रहते हैं लेकिन किसी को भी इसका समाधान नहीं पता है.
उन्होंने आगे कहा कि अगर किसी को मालूम भी है तो ऐसा नहीं है कि इस उपाय को इस्तेमाल किया जा सकता है क्योंकि फिल्म निर्माण एक बेहद सब्जेक्टिव चीज है. आप ऐसा नहीं कह सकते हैं कि चूंकि एक एक्टर स्टार किड है, तो वो इस फिल्म के लिए सही चॉइस है. आप ये भी नहीं कह सकते हैं कि एक आउटसाइडर किसी फिल्म के रोल के लिए फिट बैठेगा.
तापसी ने आगे कहा कि इस डिबेट का कोई फूलपूफ्र उपाय नहीं है. दरअसल ये आपकी फिल्ममेकिंग से जुड़ा हुआ है कि आप अपनी फिल्मों को लेकर कितने सच्चे हैं और आप कैसा काम करना पसंद करते हैं. तापसी ने कहा कि वे अपनी फिल्मी यात्रा में काफी धैर्यवान रही हैं. उन्होंने ये भी कहा कि किसी को भी इंडस्ट्री में मिले मौकों को हल्के में नहीं लेना चाहिए.
तापसी ने किया अनुराग कश्यप का समर्थन
गौरतलब है कि तापसी ने हाल ही में पायल घोष द्वारा अनुराग कश्यप पर लगाए गए आरोपों पर डायरेक्टर को सपोर्ट भी किया है. तापसी ने अनुराग संग टहलते हुए ली गई फोटो को शेयर किया है, जहां उन्होंने अनुराग के कंधे पर हाथ रखा हुआ है. इस फोटो को शेयर करते हुए तापसी लिखती हैं, 'क्योंकि, तुम मेरे दोस्त, सबसे बड़े फेमिनिस्ट हो जिसे मैं जानती हूं. तुम्हारे एक नए आर्ट पीस के सेट पर दोबारा जल्द ही मुलाकात होगी, जिनमें दिखाया जाता है कि तुम्हारी बनाई दुनिया की महिलाएं कितनी शक्तिशाली और सार्थक होती हैं.'