scorecardresearch
 

नए साल के मौके पर आदर जैन संग तारा सुतारिया का डिनर डेट, PHOTO

बॉलीवुड में भी पहले की तरह चहल-पहल नहीं देखने को मिली मगर जिससे जैसा बन सका उसने उस तरह से नए साल का त्योहार मनाया. तारा सुतारिया ने भी साल 2022 में अपनी पहली डिनर डेट की झलक‍ियां शेयर की हैं.

Advertisement
X
आदर जैन संग तारा सुतारिया
आदर जैन संग तारा सुतारिया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आदर जैन संग तारा ने किया न्यू ईयर सेलिब्रेट
  • डिनर डेट की फोटो की शेयर

नए साल का मौका है. साल 2021 दुनियाभर के लिए नई चुनौतियों से भरा रहा. साल 2020 की तरह ही साल 2021 में भी कोरोना का कोहराम देखने को मिला जो साल 2022 में भी जारी है. ऐसे में नए साल का जश्न जरा हल्का रहा. बॉलीवुड में भी पहले की तरह चहल-पहल नहीं देखने को मिली मगर जिससे जैसा बन सका उसने उस तरह से नए साल का त्योहार मनाया. तारा सुतारिया ने भी साल 2022 में अपनी पहली डिनर डेट की झलक‍ियां शेयर की हैं.  

Advertisement

साल 2022 की पहली डेट

इंस्टाग्राम स्टोरी पर तारा ने ये पोस्ट शेयर की है. इसमें शानदार डिनर की लोकेशन नजर आ रही है जो ऑसम है. रात में टॉप ऑफ द बिल्डिंग पर कपल का नए साल का जश्न क्या शानदार रहा होगा इसका अंदाजा इस तस्वीर से लगाया जा सकता है. तस्वीर शेयर करते हुए तारा ने कैप्शन में लिखा कि- घर पर सितारों और आसमान के बीच एक शानदार डिनर. इस मौके पर इससे बढ़िया क्या हो सकता है कि आप उनके साथ हो जिन्होंने आपको थामा हुआ है. सभी को नए साल की शुभकामनाएं. मैं उम्मीद करती हूं कि अच्छा समय जल्द आएगा और ये दुनिया फिर से खुशहाल हो जाएगी.

तारा-आदर की डिनर डेट
तारा-आदर की डिनर डेट

तारा सुतारिया और आदर अब बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल बन गए हैं. दोनों कई दफा साथ में नजर आ चुके हैं और दोनों ने खूब एंजॉय भी किया है. दोनों की बॉन्डिंग फैंस को पसंद आती है. तारा और आदर ने साल 2020 में अपनी रिलेशनशिप कन्फर्म कर दी थी. इसके बाद से तो कपल सभी के फेवरेट बने हुए हैं.

Advertisement

बिकिनी फोटोज के लिए Disha Patani ट्रोल, यूजर्स बोले- टाइगर की शर्ट पहनकर घूम रही हो

कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं तारा 

वर्क फ्रंट की बात करें तो तारा सुतारिया की अपकमिंग फिल्म हीरोपंती 2 है. इस मूवी में वे टाइगर श्रॉफ के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. इसके अलावा वे मोहित सूरी की एक विलन रिटर्न्स का भी हिस्सा हैं. इसमें वे जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर और दिशा पाटनी के साथ भी नजर आएंगे. इससे पहले वे तड़प फिल्म में नजर आई थीं जिसमें वे सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी संग थीं. 

 

Advertisement
Advertisement