बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने एक जूलरी ब्रांड के लिए फोटोशूट करवाया है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. तारा ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इन तस्वीरों को शेयर किया है जिसमें वह लहंगा पहने नजर आ रही हैं. उन्होंने हेवी जूलरी पहनी हुई है जिसमें हैवी इयर रिंग्स और डिजाइनर नेकलेस शामिल हैं.
तारा ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- नया साल अपने साथ एक नया अध्याय लेकर आता है और जैसे-जैसे हम पन्ने उलटते जाते हैं वैसे-वैसे चीजें और ज्यादा साफ और खूबसूरत होती जाती हैं. ये मेरे जीवन का अभी तक का सबसे चकमदार अध्याय है. हजूरी लाल परिवार के साथ अपने इस नए साल की शुरुआत कर रही हैं. आप लोगों को अगला अध्याय दिखाने के लिए अब इंतजार नहीं हो रहा.
बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने इन तस्वीरों में जो लहंगा पहना हुआ है उसे अनीता डोंगरे ने डिजाइन किया है. तस्वीरों को कुछ ही समय में ढाई लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और कमेंट बॉक्स में लोगों ने तारा की जमकर तारीफें की हैं. कई यूजर्स ने हार्ट इमोजी बनाकर अपनी फीलिंक्स एक्सप्रेस की हैं. बात करें तारा के वर्क फ्रंट की तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2019 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से की थी.
तड़प में आएंगी नजर
इसके बाद वह साल 2019 में ही रिलीज हुई फिल्म मरजावां में काम करती नजर आ चुकी हैं. दोनों ही फिल्मों ने हालांकि बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया. जहां तक बात है उनकी अगली फिल्म की तो वह जल्द ही फिल्म तड़प में काम करती नजर आएंगी. इस फिल्म में तारा मिश्का का किरदार निभाती दिखाई पड़ेंगी.