scorecardresearch
 

तारक मेहता की टीम संग जेठालाल की अनबन? एक्टर ने दिया जवाब

तारक मेहता एक लंबे समय से लोगों के बीच पॉपुलर रहा है. ऐसे में सभी किरदारों से फैंस खुद को जुड़ा हुआ महसूस करते हैं. हाल ही में जब इसके मेन कास्ट के बीच झगड़े खबर आई, तो फैंस काफी परेेशान हो गए थे. आखिरकार 'तारक मेहता' यानी शैलेश लोढ़ा ने इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है.

Advertisement
X
शैलेश लोढ़ा और दिलीप जोशी
शैलेश लोढ़ा और दिलीप जोशी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • झगड़े की बात पर बोले तारक मेहता
  • बेबुनियादी बातें सुन आती है हंसी
  • स्ट्रेस में नहीं होती है कॉमिडी

तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक लंबे समय से किसी न किसी विवाद से घिरा हुआ है. पिछले दिनों ही खबर आई थी कि तारक मेहता की लीडिंग कास्ट डब्बू,जेठा लाल और तारक मेहता के बीच कुछ अनबन चल रही है. 

Advertisement

तारक मेहता कहते हैं, इस तरह के खबरों की तो अब आदत हो गई है. मैं आपको बता दूं, बिलकुल बेबुनियाद है. मैं तो कहूंगा, इससे बढ़ियां तो टीम अभी तक देखी ही नहीं. हमारे बीच आपस इतनी अच्छी बॉन्डिंग है, जिस बयां कर पाना मुश्किल है. 

'तारक मेहता' की कास्ट से मेकर्स ने साइन करवाया अंडरटेकिंग, मुनमुन दत्ता की गलती का असर

 

 

धोनी और रणवीर सिंह का दोस्ताना, फुटबॉल ग्राउंड में गले लगाते आए नजर

हर दो तीन दिनों में अफवाहें उड़ती हैं

शैलेश आगे बताते हैं, मुझे समझ नहीं आता कि मैं इसका क्या ही जवाब दूं. हर दो तीन दिनों में इस तरह की खबरें आ जाती हैं. यह एक कॉमिडी शो है, अगर आप अंदर से एक दूसरे से खुश नहीं हैं, तो उसकी झलक साफ स्क्रीन पर दिखेगी. स्ट्रेस में कॉमिडी तो संभव ही नहीं है न. हम सभी एक बहुत ही बेहतर माहौल में काम करते हैं. हंसते-खेलते सेट पर वक्त कब गुजर जाता है, पता ही नहीं चलता है. 

Advertisement

अफवाहों को सुनकर हंस देता हूं 

जब भी शो से जुड़ी इस तरह की बेबुनियादी बातें सुनता हूं, तो बस हंस कर ही रियेक्ट करता हूं. हमारा शो बहुत अच्छा काम कर रहा है. आप टीआरपी ही देख लें, हम कितना अच्छा कर रहे हैं. 

बता दें, शैलेश के साथी कलाकार दिलीप जोशी(जेठालाल) ने भी इन अफवाहों पर रिएक्ट करते हुए कहा था, 13 साल के साथ में जब लोग दरार की बात करते हैं, तो हंस देता हूं. वहीं दिलीप ने इन अफवाहों के पीछ उन लोगों को जिम्मेदार ठहराया है, जो सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचने के लिए इस तरह की बातें लिखते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement