scorecardresearch
 

तारक मेहता शो में दयाबेन बनकर आने को तैयार थीं दिशा, आख‍िरी वक्त में बिगड़ी बात, जानें क्या बोले प्रोड्यूसर 

दिशा को स्क्रीन पर न देखकर फैंस भी खासे नाराज हुए. गुस्सा इतनी उफान पर था कि उन्होंने शो को ही बायकॉट करने की बात कह दी. नतीजतन सोशल मीडिया पर बायकॉट तारकमेहता भी ट्रेंड करने लगा था. अब असित मोदी ने आजतक डॉट इन से एक्सक्लूसिव इस पर चर्चा की है.

Advertisement
X
असित मोदी-दिशा वकानी
असित मोदी-दिशा वकानी

टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे पंसदीदा शो में शुमार तारक मेहता का उल्टा चश्मा अक्सर किन्हीं कारणों की वजह से चर्चा में रहता है. पिछले कुछ समय सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस दिशा वकानी की वापसी को लेकर सुर्खियों का बाजार गर्म रहा था. फैंस भी मानने लगे थे कि उनकी फेवरेट दयाबेन एक लंबे समय के बाद वापसी करेंगी. इस खबर पर मुहर भी लगी, जब खुद असित मोदी ने प्रोमो पर यह बात कही थी. हालांकि बाद में शो से दिशा नदारद दिखीं. असित हमसे दिशा की वापसी और उससे जुड़ी हर डिटेल पर वो अपनी बात रखते हैं. 

Advertisement

दिशा की वापसी वाले प्रोमो पर असित कहते हैं, दरअसल दिशा से मेरी बात हुई थी. वो राजी भी हो गई थी, हालांकि लास्ट मोमंट पर कुछ ऐसा हुआ कि फैसला बदलना पड़ा. यही वजह है कि दिशा हमारे साथ जुड़ नहीं सकीं. देखिए बेशक हम सभी चाहते हैं कि दिशा शो से जुड़े लेकिन आज उनकी शादी हो चुकी है और दो बच्चे हैं. हमें उनके पर्सनल लाइफ और डिसीजन का भी ख्याल रखना होगा. वो मेरी छोटी बहन की तरह भी हैं, मेरे लिए उनका स्पेस बहुत मायने रखता है. 

असित ने इस बात भी क्लैरिटी दी है कि अब शो के लिए नई दयाबेन की शुरुआत दोबारा तेजी से शुरू हो चुकी है. कई ऑडिशन भी हो गए हैं. असित कहते हैं, हमने दूसरी ओर दयाबेन की तलाश भी शुरू कर दी है. हम ऑडिशन शुरू कर चुके हैं, जैसे कोई लॉक होता है, फौरन हम उसकी ऑफिश‍ियल अनाउंसमेंट कर देंगे. हालांकि हम दिल से चाहते हैं कि कोई चमत्कार हो जाए और दिशा दोबारा शो से जुड़ जाए. क्योंकि उन्होंने शो को जो दिया है, उसी का नतीजा है कि हम आजतक उनका सब्स्टीट्यूट ढूंढ नहीं पाए हैं. 

Advertisement

असित कहते हैं, दयाबेन ने जो शो का लेवल बढ़ाया है. उसके लिए हम किसी भी मेडियॉकर चीजों से सेटल नहीं हो सकते हैं. इसलिए हमने एक लंबा इंतजार किया है. इन लंबे इंतजार में कितनी बार उस कैरेक्टर को रिवाइव करने के लिए उसके अनुसार स्क्रिप्ट लिखे हैं. एक ऐसा किरदार, जो न होते हुए भी उस शो में आज भी बरकरार है, उसके पीछे लगे हमारी मेहनत और राइटिंग टीम को सारा श्रेय जाता है. 

बता दें, पिछले कुछ समय में असित मोदी संग कई विवाद भी जुड़े थे. असित इन विवादों पर कहते हैं, मैंने एक बात सीखी है कि जिन्होंने भी मुझे बुरा भला कहा है, मैं उन्हें कुछ नहीं कहूंगा. वो किसी न किसी रूप में मेरे शो में रहे हैं और शो को आगे बढ़ाया है. मैं उनका असम्मान नहीं करना चाहता हूं. हालांकि मुझे पता नहीं, जब तक ये शो से जुड़े होते हैं, तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं होती है, शो छूटने के बाद अचानक से कंपलेन आने लगते हैं. हालांकि इस तरह के विवाद मुझे तकलीफ देते हैं, लेकिन मैं फिर अपना सारा फोकस काम पर लगाता हूं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement