scorecardresearch
 

13 साल में पहले जैसा नहीं रहा Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, कास्ट में जब हुए ये बड़े बदलाव

अब 13 साल तक एक शो के साथ जुड़े रहना इतना आसान भी नहीं होता है. मगर कई सारे ऐसे एक्टर्स हैं जो शो के साथ अभी भी जुड़े हैं. कई छोड़ कर चले गए. कुछ को रिप्लेस किया गया तो कुछ का कोई रिप्लेसमेंट ही नहीं मिला. बता रहे हैं तारक मेहता के उन किरदारों के बारे में जिन्हें रिप्लेस किया गया.

Advertisement
X
जेठालाल और दया
जेठालाल और दया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तारक मेहता शो से हटे राज
  • कई सारे एक्टर्स हो चुके हैं रिप्लेस
  • कौन बनेगा अब टप्पू ?

तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी की दुनिया का सबसे पॉपुलर शो है. पिछले 13 सालों से ये शो फैंस की पसंद बना हुआ है. इस शो की सबसे बड़ी मजबूती अगर कुछ है तो वो है उसकी कास्ट. शो की कास्ट शानदार रही है. मगर बढ़ते वक्त के साथ ही शो की कास्ट में भी बदलाव देखने को मिले हैं. बस यही कारण है कि शो की टीआरपी भी पहले जैसी नहीं रह गई. शो ने अपने रेगुलर व्युअर्स को खो दिया है.

Advertisement

अब अधिकतर लोग शो देखते भी हैं तो वे पुराने एपिसोड्स की तरफ ही रुख करते हैं. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह है बार-बार कास्ट का बदलना. अब 13 साल तक एक शो के साथ जुड़े रहना इतना आसान भी नहीं होता है. मगर कई सारे ऐसे एक्टर्स हैं जो शो के साथ अभी भी जुड़े हैं. कई छोड़ कर चले गए. कुछ को रिप्लेस किया गया तो कुछ का कोई रिप्लेसमेंट ही नहीं मिला. बता रहे हैं तारक मेहता के उन किरदारों के बारे में जिन्हें रिप्लेस किया गया.

झील मेहता- निधि भानुशाली-पलक सिधवानी: 

शो की शुरुआत में आत्माराम तुकाराम भिड़े की बेटी और टप्पू की खास दोस्त सोनू का रोल झील मेहता ने किया था. झील काफी समय तक शो से जुड़ी रहीं. झील के जाने के बाद शो में निधि भानुशाली ने एंट्री मारी. निधि भी काफी समय तक शो का हिस्सा रहीं और फैंस आज भी उन्हें खूब पसंद करते हैं. झील और निधि के जाने के बाद शो में पलक सिधवानी अब सोनू का रोल प्ले कर रही हैं.

Advertisement

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Raj Anadkat (@raj_anadkat)

नेहा मेहता- सुनैना फौजदार:

शो में तारक मेहता की वाइफ अंजली मेहता का रोल काफी स्वीट रहा है. अंजली का रोल कई सालों तक नेहा मेहता ने प्ले किया. तारक मेहता संग उनका सफर 11-12 सालों का रहा. मगर पिछले साल ही कोरोना काल में उन्होंने शो छोड़ने का फैसला लिया. उनकी जगह शो में सुनैना फौजदार ने ली.

गुरुचरण सिंह सोढ़ी- बलविंदर सिंह सूरी:

शो में गुरुचरण सिंह सोढ़ी की शानदार पर्सनालिटी ने उनके कैरेक्टर में जान फूंक दी. वे शो में अपने कैरेक्टर से हाइप क्रिएट कर देते थे. हमेशा मस्तमौला मिजाज की वजह से उन्हें बहुत पसंद किया गया. मगर एक्टर ने बीच में शो छोड़ दिया था और उनकी जगह पर बलविंदर सिंह सूरी को रखा गया. बलविंदर हालांकि फैंस को कुछ खास इंप्रेस नहीं कर पाए. बाद में गुरुचरण ने शो में फिर से वापसी कर ली.

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के जेठालाल की बेटी नियति को मिला हमसफर

भव्या गांधी-राज अनादकट:

भव्य गांधी तो शो की जान रहे हैं. टप्पू के रोल में उन्हें बहुत पसंद किया गया. अपनी शरारतों और अंदाज से वे हमेशा फैंस के फेवरेट रहे हैं. भव्य का शो छोड़कर जाना सभी को बहुत खला. भव्य के जाने के बाद सबसे बड़ा चैलेंज ये था कि उन्हें कौन रिप्लेस करेगा. उन्हें राज अनादकट ने रिप्लेस किया. मगर अब राज भी शो का हिस्सा नहीं हैं. उनके शो छोड़ कर जाने की खबर है. ऐसे में ये देखने वाली बात होगी कि आखिर उन्हें कौन रिप्लेस करता है.

Advertisement

कवि कुमार आजाद- निर्मल सोनी: 

कवि कुमार आजाद ने तारक मेहता शो में डॉक्टर हाथी का जबरदस्त रोल प्ले किया. उनके रोल को फैंस की काफी सराहना भी मिली. मगर एक्टर के दुर्भाग्यपूर्ण निधन ने सभी को काफी निराश कर दिया. कवि कुमार आजाद के जाने के बाद शो में निर्मल सोनी ने डॉक्टर हाथी का रोल प्ले किया. निर्मल पहले भी ये रोल प्ले कर चुके थे. मगर आजाद के जाने के बाद से वे पर्मानेंट हो गए और अभी भी शो के साथ जुड़े हुए हैं.

 

Advertisement
Advertisement