सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैन्स बेसब्री से दयाबेन यानि दिशा वकानी के शो में वापसी का इंतजार कर रहे हैं. अब सच में दयाबेन शो में वापसी करेंगी या नहीं, और अगर वापसी करेंगी तो कब? इन सभी सवालों के जवाब में शो के प्रोडूसर असित मोदी ने दिए हैं. असित ने कहा, "सच कहूं तो मैं दिल से चाहता हूं और फैन्स भी चाहते है कि ओरिजिनल दयाबेन वापस आ जाएं और उसके लिए मैं और मेरी पूरी टीम ने वेट किया है."
दयाबेन यानि दिशा वकानी की वापसी के बारे में असित ने कहा, "वो प्रेग्नेंट थीं, फिर उनको बेबी हुआ, हमने भी सोचा की उनका बेबी थोड़ा बड़ा हो जाए और उन्हें मदरहुड एन्जॉय करने दो. और हमें इतना फर्क नही पड़ा, फैन्स मिस करते थे लेकिन शो भी एन्जॉय कर रहे थे. लेकिन मैं मानता हूं कि अब दयाबेन की जरूरत है शो में. कोविड के समय में थोड़ा हम भी अटके हुए है, तो मैं यही कहूंगा कि 1 या 2 महीने बाद दयाबेन वापस आएंगी."
असित ने कहा, "मुझे भी उम्मीद है क्योंकि जो प्यार दयाबेन यानि दिशा को उनके फैन्स ने दिया है वो मिलना बहुत मुश्किल है और बहुत नसीब वालों को दर्शकों का इतना प्यार मिलता है. तो मुझे लगता है कि दर्शकों के प्यार की दिशा कदर करेंगी और खुद ही वापस आने की कोशिश करेंगी. पर अगर उनकी कोई प्रॉब्लम है या फैमिली की वजह से वो नही आ पा रही हैं. उन्हें लगता है कि उनके लिए फैमिली इम्पॉर्टेंट है तो मैं दिशा के उस निर्णय को भी रिस्पेक्ट करूंगा और दूसरी दया भाभी को लेके आने की सोचूंगा."
दयाबेन तो जरूर आएंगी
क्योंकि दयाबेन तो शो में चाहिए ही क्योंकि द शो मस्ट गो ऑन, इसलिए फिलहाल हम कोविड के समय में कुछ नही कर रहे हैं. माहौल थोड़ा ठीक होगा तो दयाबेन भी वापस आ ही जाएंगी, चाहे पुरानी या फिर नई." तो अब देखना होगा कि शो में दर्शकों को नई दयाबेन देखने को मिलेंगी या फिर पुरानी वाली. जाहिर है कि ये जानने के लिए फैन्स को थोड़ा और इंतजार करना होगा.