एक्ट्रेस हुमा कुरैशी जल्द ही जानी-मानी शेफ तरला दलाल की बायोपिक 'तरला' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर में आप तरला दलाल के एक सिंपल और साधारण होम मेकर से आइकॉनिक शेफ बनने की कहानी को देखेंगे.
रिलीज हुआ तरला का ट्रेलर
ट्रेलर की शुरुआत तरला बनीं हुमा कुरैशी के लिए आए रिश्ते से होती है. लड़का पसंद ना होने पर तरला उसके खाने में इतनी मिर्च मिला देती हैं कि उसके तोते उड़ जाते हैं. लेकिन फिर भी लड़का (शारीब हाशमी) हां कह देता है. तरला अपने पति से कहती हैं कि उन्हें ये तो नहीं पता कि उन्हें क्या करना है, लेकिन उन्हें जिंदगी में कुछ करना है. इस बीच उनके खाने की तारीफ हर जगह होती रहती है. साथ ही आधी-आधी रात को उन्हें खाने से जुड़े ख्याल और सवाल भी आते हैं.
लेकिन पाक कला में माहिर तरला की जिंदगी में कुछ भी आसान नहीं है. उसे हमेशा लोगों की बातें सुननी पड़ती हैं और उनका मजाक भी बनाया जाता है. शादी के 12 साल बाद एक दिन ऐसा आता है जब तरला अपने खाना पकाने के टैलेंट को नेक्स्ट लेवल पर ले जाती है. वो अपनी कुकिंग क्लासेज की शुरुआत करती है. ऐसे शुरू होती हैं उनकी कुकिंग जर्नी. यहीं से उनकी जिंदगी का नया दौर शुरू होता है. मगर इस बीच उन्हें तमाम रोड़े और कलह का सामना भी करना होगा.
देखने लायक है हुमा का ट्रांसफॉर्मेशन
फिल्म 'तरला', फूड जर्नलिस्ट, शेफ और कुकबुक राइटर तरला दलाल के जीवन पर आधारित है. पिछले काफी समय से ये फिल्म रिलीज के लिए तरस रही थी. अब आखिरकार मेकर्स ये जी5 पर आने वाली है. एक्ट्रेस हुमा कुरैशी का ट्रांसफॉर्मेशन इसमें देखने लायक है. वो हूबहू असली तरला दलाल जैसी लग रही हैं. हुमा ने सोशल मीडिया पर 'तरला' के ट्रेलर को शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'ये आ गया है. जिंदगी में कुछ करने की खास रेसिपी आप भी नोट कर लीजिए. ट्रेलर रिलीज हो गया है.'
हुमा कुरैशी के अलावा इस फिल्म में भारती अचरेकर, शारीब हाशमी, अमरजीत सिंह से लेकर राजीव पांडे जैसे कलाकारों ने काम किया है. फिल्म को बनाया डायरेक्टर पीयूष गुप्ता ने है. रोनी स्कूरवाला, अश्विनी अय्यर और नितेश तिवारी इसके प्रोड्यूसर हैं. फिल्म 'तरला' ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर 7 जुलाई को रिलीज होगी.