scorecardresearch
 

अनंत अंबानी की शादी में किम कर्दाशियां ने पहनी खास ड्रेस, डमी पर हुआ ट्रायल, डिजाइनर तरुण तहिलियानी ने बताया

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के मौके पर किम कर्दाशियां पहुंची थीं. डायमंड जूलरी से लदी किम कर्दाशियां ने रोज गोल्ड कलर का खूबसूरत लहंगा चोली पहना था, जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही थीं. डिजाइनर तरुण तहिलियानी ने इस आउटफिट को तैयार किया था. अब इसके बारे में उन्होंने बात की है.

Advertisement
X
किम कर्दाशियां
किम कर्दाशियां

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का जश्न पूरे देश ने देखा. इस शादी में बॉलीवुड और स्पोर्ट्स के साथ-साथ हॉलीवुड स्टार किम कर्दाशियां और उनकी बहन क्लोई कर्दाशियां भी अंबानी परिवार के जश्न में शामिल हुई थी. किम और क्लोई ने शादी के अलग-अलग फंक्शन में खूबसूरत इंडियन आउटफिट पहने थे. इसमें से कुछ डिजाइनर मनीष मल्होत्रा तो कुछ तरुण तहिलियानी ने तैयार किए थे. डायमंड जूलरी से लदी किम कर्दाशियां ने रोज गोल्ड कलर का खूबसूरत लहंगा चोली पहना था, जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही थीं. अब इसे लेकर डिजाइनर तरुण ने बात की है. 

Advertisement

तरुण ने तैयार की थी किम की ड्रेस

इंडिया टुडे/आजताक से बातचीत में तरुण तहिलियानी ने कहा, 'किम के साथ मुझे वक्त नहीं मिला था. हमें उनकी स्टाइलिस्ट तनिया ने कॉन्टैक्ट किया था और वो लोग बहुत नुकताचीनी कर रहे थे. हमें उनकी फिटिंग सेरेमनी से एक रात पहले देखनी पड़ी. और किम की बॉडी अपने आप में अलग है. लेकिन मैं खुशकिस्मत था कि मैं चीन में था और वहां मुझे उनकी बॉडी जैसी दिखने वाली मैनेक्विन मिल गई. मैंने उसे खरीदा और उसे अपने साथ प्लेन में यहां ले आया. तो मुझे महसूस हो रहा था कि मैं किम की फिटिंग कर रहा हूं, भले ही वो यहां नहीं हैं.'

उन्होंने आगे कहा, 'और मुझे लगता है कि वो जबरदस्त लग रही थीं और मुझे ये पसंद आया. मैं जो सोचा था जब रोज ने उन्हें कहा, मैंने कहा आपने भारतीय महिलाओं को अपने कर्व्स के साथ जीने के लिए आजाद कर दिया है. इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप कुछ हो, फैशन काफी लोगों को बांधने वाला बन गया है. पता है आपको किसी विदेशी इंसान का बॉडी को लेकर आइडिया लेने की जरूरत क्यों है, क्योंकि हमारी बॉडी बहुत अलग है. हमारी शेप अलग है. हमारी संस्कृति अलग है. इसमें किम की जरूरत थी लोगों को ये समझाने के लिए कि कर्वी बॉडी भी खूबसूरत हो सकती है.'

Advertisement

तरुण ने ये भी कहा, 'तो ये सब बहुत जल्दी-जल्दी हुआ लेकिन वो लोग बहुत प्रोफेशनल थे. मैं बॉम्बे भी नहीं गया. मंचा गई थी, उसने उनकी फिटिंग की. वो कमाल थे. ये खुशी की बात थी, क्योंकि वो लोग खुश थे. उत्साहित थे. फैशन अच्छी एनर्जी है. फिर ये मजेदार भी है. आप प्रेशर से डील कर सकते हो अगर ये अच्छी एनर्जी के साथ हो.' 

तरुण ने बनाई ओलंपिक में इंडिया की ड्रेस

पेरिस में हो रहे ओलंपिक गेम्स 2024 में भारत की यूनिफॉर्म को भी डिजाइनर तरुण तहिलियानी ने ही तैयार किया है. इसके बारे में उन्होंने बताया, 'इसमें भी बहुत जल्दबाजी के साथ काम किया गया है, क्योंकि सरकार के साथ काम करने का मतलब है कि इसमें कमिटी होंगी. फिर चुनाव भी थे और फिर खेल मंत्री भी ने थे. IOC यानी इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी अच्छे थे. पीटी उषा कमाल थीं. लेकिन फिर एथलीट पूरे भारत में अलग-अलग जगह पर थे, तो हम उसका नाप नहीं ले पाए. कोई फिटिंग नहीं की गई. तो ये थोड़ा जल्दबाजी में हुआ. मैंने उसे सिम्पल क्लीन लुक दिखने के हिसाब से डिजाइन किया था. मैं चाहता था कि एथलीट तिरंगे से मैच करें. हर देश अपने झंडे के पीछे चलते हैं. और इसलिए मैं चाहता था कि डिजाइन सिम्पल, आसान और कूल हो. ये कोई फैशन शो नहीं है, कोई शादी नहीं है. मेडल के बारे में बात करते हैं और इस बात पर ध्यान रखते हैं कि हमारी टीम सहज है.

Advertisement

(रिपोर्ट: दिपाली पटेल) 

Live TV

Advertisement
Advertisement