scorecardresearch
 

Tauktae ने तबाह किए सलमान, आलिया, अजय की फिल्मों के सेट, हुआ भारी नुकसान

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी', सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' और बोनी कपूर की फिल्म 'मैदान' का सेट पूरी तरह नष्ट हो चुका है. यह सभी फिल्म सेट्स एक जंगल के नजदीक बनाए गए थे. तेज हवा के कारण पेड़ टूटकर गिरे, जिसकी वजह से सेट्स को भी नुकसान झेलना पड़ा है. लॉकडाउन के कारण वहां अभी तो शूटिंग नहीं चल रही थी. किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं पहुंची है.

Advertisement
X
फिल्म सेट
फिल्म सेट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अजय की फिल्म 'मैदान' का सेट हुआ तबाह
  • भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के सेट का एक हिस्सा बचा, बाकी हुआ खराब
  • भारी बारिश और तेज हवा के कारण सलमान की फिल्म 'टाइगर 3' का सेट नष्ट

मुंबई में आए ताउते चक्रवाती तूफान ने तबाही मचाई हुई है. लगातार बारिश और तेज हवाओं से लोगों के घर और वाहन के साथ फिल्म और टीवी सीरियल्स के सेट को नुकसान पहुंच रहा है. खासकर वे सेट्स खराब हो रहे हैं जो बाहरी इलाके में बनाए गए थे. संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी', सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' और बोनी कपूर की फिल्म 'मैदान' का सेट पूरी तरह नष्ट हो चुका है. यह सभी फिल्म सेट्स एक जंगल के नजदीक बनाए गए थे. तेज हवा के कारण पेड़ टूटकर गिरे, जिसकी वजह से सेट्स को भी नुकसान झेलना पड़ा है. लॉकडाउन के कारण वहां अभी तो शूटिंग नहीं चल रही थी. किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं पहुंची है. 

Advertisement

'मैदान' का दोबारा बनाना पड़ेगा सेट
अजय देवगन स्टारर फिल्म 'मैदान' के लिए मुंबई फिल्म सिटी में एक बड़ा या फुटबॉल स्टेडियम बनाया गया था. इस स्पोर्ट्स फिल्म का निर्देशन अमित रविंद्रनाथ शर्मा संभाल रहे थे. उन्हें फिल्म के आखिरी के कुछ हिस्से शूट करने थे, लेकिन तूफान के आने के कारण शूटिंग को रोक दिया गया. अब मेकर्स को इस सेट को दोबारा बनाना पड़ेगा, जिससे शूटिंग पूरी कर सकें. कारणवश प्रोड्यूसर्स को भारी नुकसान झेलना पड़ा है. 

संजय लीला भंसाली को भारी नुकसान
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म की केवल एक दिन की शूटिंग बची थी और अब तूफान ने मेकर्स का और खेल खराब कर दिया. सेट को नुकसान पहुंचने के चलते शूटिंग खत्म करने में अब और देरी होगी. हालांकि, सेट के एक बड़े हिस्सा को शीट से कवर करके बचा लिया गया है. 

Advertisement

विद्या बालन स्टारर शेरनी का चल रहा था शूट, सेट पर आ गया तेंदुआ, फिर हुआ ये

सलमान खान स्टारर फिल्म 'टाइगर 3' गोरेगांव में शूट होनी थी. भारी बारिश और तेज हवा के कारण इस फिल्म का सेट भी नष्ट हो चुका है. यशराज फिल्म्स ने मुंबई के गोरेगांव एसआरपीएफ ग्राउंड में सेट बनाया था, जिसको दुबई का लुक दिया गया था. वह पूरी तरह से खराब हो चुका है. 

एफडब्ल्यूआईसीई ने की महाराष्ट्र सरकार से मदद की मांग
एफडब्ल्यूआईसीई के प्रेसिडेंट बी एन तिवारी ने आजतक को  बताया कि लॉकडाउन ने मुंबई में हो रहे फिल्म और टीवी सीरियल्स के शूट को प्रभावित किया था कि तूफान ने इसे और भी बुरा बना दिया. फिल्म सिटी में अभी तक करीब 10 सेट को नुकसान पहुंचा है जोकि भारी बारिश और तेज हवा के कारण हुआ है. प्रोड्यूसर्स के लिए यह भारी नुकसान है. लॉकडाउन की वजह से शूटिंग पहले से ही पोस्टपोन थी कि तूफान ने इसे पूरी तरह खराब कर दिया. बता दें कि एफडब्ल्यूआईसीई ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा है, जिसमें जून के पहले हफ्ते में फिल्म और टीवी सीरियल्स की शूटिंग शुरू करने की मांग की है. 

शूटिंग के लिए बायो बबल रिजॉर्ट में अनुपमां-ये रिश्ता के स्टार्स, ऐसे काट रहे वक्त

Advertisement

बीएन तिवारी ने कहा कि मुंबई एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री इस समय भारी नुकसान के तले दबी है. एक महीना होने को आया है जबसे शूट्स बंद हैं. वर्कर्स बेरोजगार हैं और प्रोड्यूसर्स को भी भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. उम्मीद करते हैं कि राज्य सरकार वैक्सीनेशन में तेजी दिखाए और बायो बबल की गाइडलाइन्स के तहत शूट्स को जल्द से जल्द शुरू किया जाए. 

 

Advertisement
Advertisement