scorecardresearch
 

राजनीति में आएंगी रश्मि देसाई? तहसीन पूनावाला बोले- नेता बनने के सारे गुण

बिग बॉस के घर में तहसीन काफी कम समय के लिए रहे थे लेकिन उनका रश्मि देसाई संग अच्छा रिश्ता था. दोनों घर में काफी टाइम स्पेंड करते थे. ऐसे में अब बिताए गए उस समय के आधार पर तहसीन को महसूस होता है कि रश्मि में अच्छा नेता बनने के सारे गुण हैं.

Advertisement
X
रश्मि देसाई
रश्मि देसाई

बिग बॉस सीजन 13 में एंट्री लेने वाले नेता और राजनीतिक विशेषज्ञ तहसीन पूनावाला को लगता है कि उनकी साथी कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस रश्मि देसाई एक अच्छी राजनेता बन सकती हैं. एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में तहसीन ने जोर देकर कहा है कि अगर रश्मि राजनीति में आती हैं, तो उनके अंदर एक बेहतरीन नेता बनने के सारे गुण हैं.

Advertisement

राजनीति में आएंगी रश्मि देसाई?

बिग बॉस के घर में तहसीन काफी कम समय के लिए रहे थे लेकिन उनका रश्मि देसाई संग अच्छा रिश्ता था. दोनों घर में काफी टाइम स्पेंड करते थे. ऐसे में अब बिताए गए उस समय के आधार पर तहसीन को महसूस होता है कि रश्मि में अच्छा नेता बनने के सारे गुण हैं. वे कहते हैं- मुझे लगता है कि रश्मि देसाई बेहतरीन नेता साबित होंगी. उनके पास सारे गुण हैं. वे संवेदनशील हैं, सही के लिए स्टैंड लेती हैं, उसके लिए लड़ती हैं. गलत के खिलाफ आवाज उठाती हैं. वे काफी दयालु स्वभाव की भी हैं. अब तहसीन के मुताबिक यहीं गुण रश्मि को एक अच्छा राजनेता बना सकते हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

How to be happy? - decide every morning that you are in a good mood 😉 . #KeepGoing #StrongerTogether #ItsAllMagical #RashamiDesai

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) on

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

तहसीन का बिग बॉस सफर

अब तहसीन की ये तारीफ सुन रश्मि देसाई राजनीति में एंट्री लेंगी ऐसा तो मुश्किल लगता है, लेकिन अब तो तहसीन ने भी बिग बॉस से दूरी बना रखी है. जब उनसे पूछा गया कि वे भी नए सीजन में बतौर गेस्ट जाना चाहेंगे या नहीं, इस सवाल पर तहसीन कहते हैं- मुझे नहीं बुलाया गया है. वैसे भी मैं काफी बिजी चल रहा हूं. मुझे कई काम है. मैं टाइम नहीं निकाल पाउंगा. याद दिला दें जब तहसीन पूनावाला ने बतौर कंटेस्टेंट शो में एंट्री ली थी, सभी काफी एक्साइटेड थे. लेकिन तहसीन ने अपनी परफॉर्मेंस से सभी को निराश किया था. वे ना टॉस्क में अच्छा कर पाए थे और ना ही घर में सक्रिय दिखे थे. लेकिन जिस रश्मि देसाई की वे तारीफ कर रहे हैं, उन्होंने जरूर उस घर में फाइनल तक का सफर तय किया था. वे दर्शकों की फेवरेट कंटेस्टेंट बन गई थीं.

Advertisement
Advertisement