scorecardresearch
 

Tejas Box Office: पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई कंगना की 'तेजस', इतनी की कमाई

पहले दिन के आंकड़े देखने के बाद कहा जा सकता है कि 'तेजस' का इतना प्रमोशन करने का खास फायदा कंगना रनौत को नहीं हुआ. इस फिल्म ने पर्दे पर बड़ा कमाल नहीं किया. क्रिटिक्स संग जनता से इसे मिक्स रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस बीच इसका ओपनिंग डे कलेक्शन सामने आ गया है.

Advertisement
X
फिल्म 'तेजस' के एक सीन में कंगना रनौत
फिल्म 'तेजस' के एक सीन में कंगना रनौत

कंगना रनौत की फिल्म 'तेजस' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में कंगना ने इंडियन एयरफोर्स की पायलट का किरदार निभाते देखा जा सकता है. सालभर बाद बड़े पर्दे पर वापस लौटी कंगना की फिल्म को देखने का इंतजार फैंस को था. एक्ट्रेस ने फिल्म का प्रमोशन भी जमकर किया. अब पिक्चर की पहले दिन की कमाई की रिपोर्ट सामने आ गई है.

Advertisement

तेजस ने पहले कमाए इतने

पहले दिन के आंकड़े देखने के बाद कहा जा सकता है कि 'तेजस' का इतना प्रमोशन करने का खास फायदा कंगना रनौत को नहीं हुआ. इस फिल्म ने पर्दे पर बड़ा कमाल नहीं किया. क्रिटिक्स संग जनता से इसे मिक्स रिस्पॉन्स मिल रहा है. अभी तक कम ही दर्शक 'तेजस' को देखने सिनेमाघरों पहुंचे हैं. पहले दिन फिल्म दर्शकों को थिएटर तक लाने में कामयाब नहीं हो पाई, ऐसे में ओपनिंग डे पर इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी अच्छा नहीं हुआ.

फिल्म 'तेजस' का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है. इसे देखकर कहा जा सकता है कि कंगना की मूवी दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'तेजस' ने पहले दिन सिर्फ 1.25 करोड़ रुपये की कमाई की है. ये कमाई उम्मीद से काफी कम कम है. रिपोर्ट्स की मानें, तो फिल्म से पहले दिन 2-3 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने की उम्मीद थी.

Advertisement

नहीं कर पाई कोई कमाल

कंगना रनौत के साथ फिल्म 'तेजस' में अंशुल चौहान, वरुण मित्रा, आशीष विद्यार्थी और विशाख नायर ने काम किया है. इसमें एक्ट्रेस ने जाबाज इंडियन एयरफोर्स पायलट का रोल निभाया है, जो अपने देश के स्पाई को बचाने अपनी जान की बाजी लगाकर पाकिस्तानी जाती है. हालांकि कंगना अपने काम से दर्शकों में जोश और देशभक्ति नहीं जाग पाईं. रिपोर्ट्स की मानें, तो कंगना रनौत की 'तेजस' भारत में 1300 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. माना जा रहा है कि वीकेंड पर इसकी कमाई में कुछ बढ़ोतरी हो सकती है.

कंगना रनौत के लिए बीते कुछ साल अच्छे नहीं रहे हैं. वो काफी वक्त से एक के बाद एक फ्लॉप फिल्में दे रही हैं. इस साल 'तेजस' से पहले उनकी दो फिल्में 'धाकड़' और 'चंद्रमुखी 2' रिलीज हुई थीं. दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गईं. अगले साल एक्ट्रेस अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' के साथ पर्दे पर उतरेंगी. उम्मीद की जा रही है कि उससे कंगना के करियर ग्राफ में कुछ सुधार हो पाएगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement