आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) और अक्षय कुमार की 'रक्षा बंधन' (Raksha Bandhan) से फिल्म बिजनेस को बहुत उम्मीदें थीं. माना जा रहा था कि दोनों ही एक्टर्स की फिल्में एक बार फिर से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को बॉक्स ऑफिस पर उस तरह की हरियाली दिखाने वाली हैं, जैसी कोरोना से पहले हुआ करती थी. लेकिन विवादों में उलझने के बाद 'लाल सिंह चड्ढा' और 'रक्षा बंधन' दोनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बहुत एवरेज स्पीड से आगे बढ़ रहा है.
ऐसा नहीं है कि दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन काफी हद तक ठप्प हो चुका है, बल्कि पहले दिन के ठंडे रिस्पॉन्स के बाद, कलेक्शन की स्पीड बढ़ नहीं रही. इन दो बड़ी फिल्मों के स्ट्रगल के बीच बेहद लिमिटेड स्क्रीन पर रिलीज हुई एक तेलुगू फिल्म का हिंदी वर्जन ट्रेड पंडितों को हैरान कर रहा है. इस फिल्म का नाम है 'कार्तिकेय 2' (Karthikeya 2) और हीरो हैं निखिल सिद्धार्थ (Nikhil Siddharth).
दिल्ली-मुंबई में चले हाउसफुल शो
'कार्तिकेय 2' तेलुगू फिल्म है जिसे हिंदी में डबिंग के साथ रिलीज किया गया है, इसे चंदू मोंदेती ने डायरेक्ट किया है. फिल्म के ट्रेलर को भी हिंदी भाषी जनता काफी पसंद कर रही थी. 'लाल सिंह चड्ढा' और 'रक्षा बंधन' के दो दिन बाद 13 अगस्त को 'ये फिल्म रिलीज हुई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार रात को दिल्ली में 'कार्तिकेय 2' हिंदी के सिर्फ 3 शो थे, और ये तीनों हाउसफुल थे.
मुंबई में भी फिल्म के 3 शो थे जिसमें से 2 हाउसफुल थे, जबकि एक भरने के बहुत करीब था. रिपोर्ट्स बताती हैं कि गुजरात में भी इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि थिएटर्स में इस फिल्म की डिमांड अच्छी खासी बढ़ रही है.
शनिवार को दिन में जहां 'लाल सिंह चड्ढा' और 'रक्षा बंधन' के शो में ऑक्युपेंसी लगभग 20% रही, वहीं 'कार्तिकेय 2' के लिए ये आंकड़ा 40% रहा.
'कार्तिकेय 2' में ऐसा क्या है?
निखिल सिद्धार्थ की फिल्म का ट्रेलर इसे एक 'रहस्यमयी एडवेंचर' बता रहा है जिसमें हीरो भगवान श्री कृष्ण का सत्य खोजने निकला है. 'कार्तिकेय 2' में निखिल के साथ अनुपमा परमेस्वरन और अनुपम खेर भी हैं. ट्रेलर से लगता है कि फिल्म की कहानी भगवान श्री कृष्ण की नगरी द्वारका को लेकर किसी पुरातन भविष्यवाणी पर आधारित है. एक सीन में खेर, हीरो को बोल रहे हैं, 'इस कार्य के लिए वैद्य श्री कृष्ण ने जिसे चुना है, वो वैद्य तुम्हीं हो'. यहां देखिए 'कार्तिकेय 2' का ट्रेलर:
अनुपम खेर के साथ 'द कश्मीर फाइल्स' से बतौर प्रोड्यूसर जुड़े अभिषेक अग्रवाल, 'कार्तिकेय 2' से भी जुड़े हैं. शायद फिल्म की कहानी में धार्मिक रहस्य का एंगल दर्शकों को अपील कर रहा है. ऊपर से दो बड़े त्यौहार वाले इस लम्बे वीकेंड में जनता को शायद आमिर और अक्षय की फिल्में भरपूर एंटरटेनमेंट नहीं दे पा रहीं.