बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी फिल्म थलाइवी की शूटिंग पूरी कर ली है. यह फिल्म तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और एक्ट्रेस जयललिता की बायोपिक है. कंगना इसमें मुख्य किरदार निभा रही हैं. शूटिंग पूरी होने का ऐलान करने के साथ कंगना रनौत ने दो तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें वह हुबहू जयललिता की तरह दिख रही हैं.
शूट पूरा कर इमोशनल हुईं कंगना रनौत
कंगना रनौत ने ट्वीट कर बताया की शूटिंग पूरी होने के बाद उन्हें मिक्स फिलिंग हो रही है. उन्होंने लिखा, 'और फिल्म रैप हो गई, आज हमने अपने सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट 'थलाइवी' के क्रांतिकारी नेता की शूटिंग सफलतापूर्वक पूरी कर ली. ऐसा बहुत कम होता है कि एक एक्टर को ऐसे किरदार मिल जाए जो उसके अंदर जिंदा हो उठे. मैं उनसे प्यार कर बैठी, लेकिन अब अलविदा कहने का समय आ गया है. मिक्स फिलिंग हो रही है.'
And it’s a wrap, today we successfully completed the filming of our most ambitious project Thalaivi- the revolutionary leader, rarely an actor finds a character that comes alive in flesh and blood and I fall in love so hard but now suddenly it’s time to say bye,mixed feelings❤️ pic.twitter.com/0tmrQ2ml3m
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 12, 2020
इसके बाद कंगना ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने फिल्म थलाइवी को जिंदगी में एक बार मिलना वाला बड़ा मौका बताया. साथ ही उन्होंने अपनी टीम को टैग कर धन्यवाद कहा. बता दें कि फिल्म थलाइवी के डायरेक्टर के. एल. विजय हैं. वहीं प्रोडक्शन हाउस Vibri Media और Karma Media And Entertainment मिलकर इसे प्रोड्यूस कर रहे है.
Opportunity of a lifetime thank you team @vishinduri @ShaaileshRSingh @BrindaPrasad1 @neeta_lulla @rajatsaroraa , Vijendra Parsad ji @ballusaluja @gvprakash @thearvindswami and director A. L. Vijay sir, each and every member of my wonderful crew, thank you thank you thank you 🙏
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 12, 2020
जयललिता के किरदार में ढलने और उनकी तरह दिखने के लिए कंगना रनौत ने काफी मेहनत की है. उन्होंने रोल में ढलने के लिए 17 किलो वजन बढ़ाया था. फिर गाने के लिए 15 किलो वजन कम किया. एक्ट्रेस के अन्य प्रोजेक्ट्स की बात करें तो कंगना ने फिल्म तेजस की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. वह फिल्म धाकड़ में भी नजर आएंगी. इस फिल्म में कंगना जबरदस्त एक्शन करने वाली हैं.