scorecardresearch
 

विजयकांत के अंतिम संस्कार में थलपति विजय को पड़ी चप्पल, वीडियो देखकर शॉक्ड फैंस

29 दिसंबर को अभिनेता-राजनेता विजयकांत का पार्थिव शरीर कोयम्बेडु कार्यलाय से आईलैंड ग्राउंड लाया गया. जहां हजारों की तादाद में लोग उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए. विजयकांत के दर्शन करने पहुंचे साउथ सुपरस्टार थलपति विजय इस मौके पर अपने आंसुओं को कंट्रोल नहीं कर सके.

Advertisement
X

साउथ के जाने-माने एक्टर और राजनेता विजयकांत के निधन से इंडस्ट्री में मातम पसरा हुआ है. 29 दिसंबर को रजनीकांत और थलपति विजय समेत कई बड़े स्टार्स उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे. इस बीच थलपति विजय का एक शॉकिंग वीडियो सामने आया है. वीडियो में भीड़ में एक शख्स उन पर चप्पल फेंकता दिख रहा है. जानते हैं कि पूरा मामला क्या है. 

Advertisement

विजय थलपति को पड़ी चप्पल
29 दिसंबर को अभिनेता-राजनेता विजयकांत का पार्थिव शरीर कोयम्बेडु कार्यलाय से चेन्नई के आईलैंड ग्राउंड लाया गया. जहां हजारों की तादाद में लोग उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए. विजयकांत के दर्शन करने पहुंचे साउथ सुपरस्टार थलपति विजय इस मौके पर अपने आंसुओं को कंट्रोल नहीं कर सके. वो विजयकांत से गहरा रिश्ता शेयर करते थे. इसलिए उन्हें अंतिम विदाई देते हुए वो इमोशनल हो गए.

काफी देर बाद वो उनके पार्थिव शरीर से खुद को दूर कर सके. विजय को देखकर ऐसा लगा कि जैसे वो आखिरी बार अपने चहेते अभिनेता को जी भर कर देखना चाहते हैं. वो एक्टर के अंतिम संस्कार से लौट कर अपनी अपनी कार की तरफ बढ़ रहे थे. इतने में ही भीड़ में से किसी ने उन पर चप्पल फेकी. हालांकि, इस दौरान उनकी सुरक्षा में पुलिस वाले मौजूद थे, लेकिन फिर भी उन्हें इस शॉकिंग इंसीडेंट से बचाया नहीं जा सका. 

बता दें कि DMDK चीफ विजयकांत उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें चेन्नई के Miat हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. उम्मीद थी कि वो ठीक होकर घर आ जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. गुरुवार को उन्होंने हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया. 
 

Advertisement

फैंस हुए अपसेट
विजयकांत के अंतिम संस्कार में थलपति विजय के साथ जो हुआ, उससे उनके फैंस काफी अपसेट नजर आ रहे हैं. एक फैन ने लिखा- ऐसी जगहों पर भी लोग गंदी हरकत करने से बाज नहीं आते हैं. अन्य फैन ने लिखा- पुलिस क्या कर रही थी? कई फैंस का कहना है कि जिसने भी थलपति विजय पर चप्पल फेंकी है, उसे शर्म आनी चाहिए. अब देखते हैं कि मामले पर पुलिस क्या एक्शन लेती है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement