scorecardresearch
 

साउथ के लेजेंड बनाम बॉलीवुड का एक्शन स्टार, इस दशहरा ढेर सारी फिल्मों की भरमार!

दशहरा आने वाला है और इसी के साथ आल के फेस्टिवल सीजन की शुरुआत हो जाएगी. जनता को इस मूड में एंटरटेनमेंट देने के लिए कई फिल्में लाइन में हैं. दशहरे वाले हफ्ते में थिएटर्स में कई बड़ी फिल्में आ रही हैं और इन सभी का फ्लेवर बहुत अलग-अलग है. आइए बताते हैं दशहरे पर आ रही फिल्मों के बारे में.

Advertisement
X
टाइगर श्रॉफ, रवि तेजा, थलपति विजय
टाइगर श्रॉफ, रवि तेजा, थलपति विजय

दशहरा साल के बड़े त्योहारों में से एक होता है. इसके बाद से ही जनता सेलेब्रेशन के मूड में आ जाती है, जो दिवाली, क्रिसमस और फिर न्यू ईयर तक चलता है. इस मूड में जनता को एंटरटेनमेंट देने के लिए हर बार की तरह, इस बार भी थिएटर्स तैयार हो रहे हैं. 19 और 20 अक्टूबर, यानी गुरुवार और शुक्रवार को कई बड़ी फिल्में थिएटर्स में रिलीज होंगी. इन फिल्मों को पहले दुर्गा पूजा और फिर दशहरे का साथ मिलेगा. 

Advertisement

इन त्योहारों के आने से अगले हफ्ते एक लंबा वीकेंड थिएटर्स को मिलने वाला है और इसी का फायदा फिल्मों को मिलेगा. 19-20 अक्टूबर को थिएटर्स में धमाका करने के लिए एक्साइटमेंट ऐसी है कि आने वाले वीकेंड में बॉलीवुड ही नहीं साउथ के भी कई बड़े प्रोजेक्ट रिलीज के लिए शिड्यूल हैं. और इन फिल्मों का फ्लेवर भी बहुत अलग-अलग है. आइए बताते हैं उन फिल्मों के बारे में जो दशहरे वाले वीकेंड में धमाल मचाने आ रही हैं. 

लियो
दशहरे वाले वीकेंड पर सबसे चर्चित फिल्म साउथ से आ रही है. थलपति विजय की 'लियो' उसी यूनिवर्स का हिस्सा बताई जा रही हैं, जिसमें डायरेक्टर लोकेश कनगराज की 'कैथी' और 'विक्रम' सेट हैं. ये एक पैन इंडिया रिलीज है जो तमिल, तेलुगू के साथ-साथ हिंदी में भी रिलीज होगी और विजय की पहली पैन इंडिया फिल्म है. 

Advertisement
'लियो' में थलपति विजय (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

हालांकि ओटीटी रिलीज के एक नियम की वजह से पीवीआर, सिनेपोलिस और आईनॉक्स जैसी नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन्स, 'लियो' का हिंदी वर्जन नहीं रिलीज करने वाले. लेकिन फिर भी नॉन-नेशनल मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन्स पर तो थलपति विजय की फिल्म रिलीज होगी ही. इस फिल्म को लेकर जनता में बहुत तगड़ी एक्साइटमेंट है. विजय के साथ फिल्म में संजय दत्त और त्रिशा भी हैं. 'लियो' 19 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.

गणपत

'गणपत' में टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

टाइगर श्रॉफ की एक्शन एंटरटेनर 'गणपत' 20 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज होगी. फ्यूचर में सेट इस कहानी में टाइगर के साथ कृति सेनन और अमिताभ बच्चन भी हैं. विकास बहल के डायरेक्शन में बनी 'गणपत' का ट्रेलर लोगों को हैरान कर रहा है. ग्रेविटी को फेल करने वाले स्टंट्स के लिए मशहूर टाइगर की इस फिल्म को चर्चा तो ठीकठाक मिल रही है. 'गणपत' को हिंदी के साथ ही तमिल, तेलुगू, कन्नड़, और मलयालम में भी रिलीज किया जाएगा.

घोस्ट 

'घोस्ट' में शिवा राजकुमार (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

कन्नड़ सिनेमा के आइकॉन शिवा राजकुमार पहली बार पैन इंडिया फिल्म लेकर आ रहे हैं. ये फिल्म एक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म है जिसका एक्शन बहुत जोरदार है. 'घोस्ट' के ट्रेलर को जनता से सॉलिड रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म का हिंदी ट्रेलर भी चर्चा में रहा और अनुपम खेर ने इसमें काम भी किया है. फिल्म का प्लॉट एक गैंगस्टर पर बेस्ड है, जो अपनी गैंग के साथ एक जेल हाईजैक कर लेता है. 'घोस्ट' 19 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज होगी. 

Advertisement

टाइगर नागेश्वर राव 

'टाइगर नागेश्वर राव' में रवि तेजा (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

तेलुगू सिनेमा के बड़े स्टार्स में से एक, रवि तेजा भी दशहरे पर अपनी पहली पैन इंडिया फिल्म के साथ आ रहे हैं. 'मास महाराजा' कहे जाने वाले रवि तेजा की 'टाइगर नागेश्वर राव' दमदार एक्शन भरी स्टोरी है. फिल्म में एक ऐसी लुटेरे की कहानी है, जिसका नाम पुलिस में खौफ पैदा करता है लेकिन जनता उसे सम्मान देती है. उसकी की हुई चोरियां और अपराध लोककथाओं जैसे हैं. फिल्म के ट्रेलर में ही रवि तेजा का लुक और एक्शन जनता को बहुत इम्प्रेस कर रहा है. 'टाइगर नागेश्वर राव' 20 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज होगी. 

यारियां 2 

'यारियां' पोस्टर (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

हिमांश कोहली, रकुल प्रीत सिंह और एवलिन शर्मा स्टारर 'यारियां' (2014) एक सरप्राइज हिट थी. इस फिल्म को दिव्या खोसला कुमार ने डायरेक्ट किया था. अब इसका सीक्वल आ रहा है जिसमें दिव्या खुद लीड रोल कर रही हैं. फिल्म में उनके साथ मीजान जाफरी, यश दासगुप्ता और पर्ल वी पुरी भी हैं. तीन कजिन्स की लाइफ पर बेस्ड इस फिल्म के गाने बहुत पॉपुलर हो रहे हैं. 'यारियां 2' के ट्रेलर को भी ठीकठाक रिस्पॉन्स मिला था. लेकिन ये रिस्पॉन्स फिल्म को हिट करवा पाता है या नहीं ये भी 20 अक्टूबर को पता चल जाएगा. 

Advertisement

भगवंत केसरी 
दशहरा पर जहां साउथ से तीन बड़ी पैन इंडिया फिल्मों के अलावा एक चौथी फिल्म भी है जो बहुत धमाल मचा सकती है. तेलुगू सिनेमा के सबसे आइकॉनिक स्टार्स में से एक नंदामुरी बालकृष्ण उर्फ बालय्या की फिल्म भी दशहरा के मौके पर थिएटर्स में रिलीज होगी. 'भगवंत केसरी' एक पिता की कहानी है जो अपनी बेटी के लिए सारी दुनिया से लड़ने को तैयार है.

'भगवंत केसरी' में नंदामुरी बालकृष्ण (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

फिल्म में अर्जुन रामपाल विलेन के रोल में हैं और कहानी में एक्शन बहुत जोरदार है. बालय्या की पिछली फिल्म 'अखंडा' एक तगड़ी हिट थी और ये उनके करियर की सबसे कमाऊ फिल्म भी थी. ऐसे में तेलुगूभाषी राज्यों में  'भगवंत केसरी' सारी पैन इंडिया फिल्मों को तगड़ी टक्कर देने वाली है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement