साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार विजय की फैनफॉलोइंग देशभर में है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके द्वारा ट्विटर पर पोस्ट की गई एक सेल्फी साल 2020 में सबसे ज्यादा बार रिट्वीट की जा चुकी है और ये इस साल का रिकॉर्ड है. बता दें कि ये सेल्फी विजय ने फरवरी के महीने में फिल्म मास्टर के सेट से खींची थी जहां भारी मात्रा में उनके सपोर्टर्स उनके समर्थन में पहुंचे थे. विजय को जनता का ये समर्थन दरअसल उस दौरान मिला था जब उनके ऑफिस और घर पर आईटी वालों ने रेड मारी थी.
बता दें कि विजय ने 10 फरवरी को ये तस्वीर शेयर की थी और उसके बाद से अब तक इसे कई बार विजय के फैन्स द्वारा रिट्वीट किया जा चुका है. साल 2020 में इसे सबसे ज्यादा बार रिट्वीट किया जा चुका है. ये तस्वीर Neyveli की है. तस्वीर के साथ विजय ने भी लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा- थैंकयू नेयविली. दरअसल फरवरी में एजीएस ऑफिस, अर्चना के घर और विजय के घर और ऑफिस में आईटी ने छापा मारा था. हालांकि बाद में आईटी ने क्लीन चिट भी दे दी थी.
Thank you Neyveli pic.twitter.com/cXQC8iPukl
— Vijay (@actorvijay) February 10, 2020
फिल्म मिस्टर को लेकर बना है बज
फिल्म मास्टर की बात करें तो ये फिल्म साल 2021 में रिलीज होने जा रही है. फिल्म को लेकर पहले से ही बज बना हुआ है. फिल्म का पोस्टर फैन्स द्वारा काफी पसंद किया गया था. फिल्म की शूटिंग बाकी फिल्मों की तरह ही लॉकडाउन की वजह से रोक दी गई थी. फिलहाल फिल्म को साल 2021 में पोंगल के खास मौके पर रिलीज किए जाने की तैयारी है. फिल्म का निर्माण Xavier Britto द्वारा किया गया है जबकी इसका निर्देशन लोकेश कनकराज ने किया है. फिल्म में विजय के अलावा मालाविका मोहनन, विजय सेतुपति और अर्जुन दास भी नजर आएंगे.