scorecardresearch
 

थलपति विजय की 'वरिसु' ने हिंदी में की 'कुत्ते' से बेहतर कमाई, क्या एक बार फिर बाजी मारेगी साउथ की फिल्म?

अर्जुन कपूर और तब्बू स्टारर फिल्म 'कुत्ते' शुक्रवार को रिलीज हुई. पहले दिन ही फिल्म को बहुत धीमी शुरुआत मिली. इसके साथ ही तमिल सुपरस्टार थलपति विजय की 'वरिसु' भी हिंदी में रिलीज हुई. पहले दिन विजय की फिल्म की शुरुआत धीमी रही लेकिन अब ये बॉलीवुड की 'कुत्ते' से बेहतर कमा रही है.

Advertisement
X
'कुत्ते' और 'वारिसु'
'कुत्ते' और 'वारिसु'

बॉलीवुड फिल्मों को साउथ की फिल्मों के हिंदी वर्जन से मिल रही टक्कर काफी चर्चा में है. इस शुक्रवार थिएटर्स में रिलीज हुई फिल्में भी अब इस चर्चा का हिस्सा बनने को तैयार हैं. बॉलीवुड की फिल्म 'कुत्ते' शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई. तब्बू, अर्जुन कपूर, कोंकणा सेनशर्मा, नसीरुद्दीन शाह और कुमुद मिश्रा जैसे दमदार कलाकारों से भरी ये फिल्म एक डार्क क्राइम थ्रिलर है. हिंदी के बड़े फिल्ममेकर्स में से एक विशाल भारद्वाज ने फिल्म लिखी है और डायरेक्ट उनके बेटे आसमान भारद्वाज ने की है. 

Advertisement

शुक्रवार को ही तमिल सुपरस्टार थलपति विजय की फिल्म 'वरिसु' भी थिएटर्स में रिलीज हुई. ये एक फैमिली ड्रामा है, जिसमें एक्शन भी भरपूर है. फिल्म का ऑरिजिनल तमिल वर्जन तो बेहतरीन कमाई कर ही रहा है लेकिन हिंदी में भी विजय की फिल्म ने सरप्राइज कर दिया है. शुक्रवार को 'वरिसु' की शुरुआत बहुत धीमी रही थी, जिसके पीछे एक कारण कम स्क्रीन काउंट भी था. मगर 3 दिन के वीकेंड में कहानी बहुत बदली हुई लग रही है. 

'कुत्ते' का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन 
अर्जुन कपूर और तब्बू की 'कुत्ते' ऐसी फिल्म लग ही नहीं रही थी जो बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ा कमाल करे. मगर फिर भी 2-3 करोड़ की औसत शुरुआत की उम्मीद तो इससे की ही जा रही थी. मगर पहले दिन की रिपोर्ट्स ऐसी थीं कि लगा जैसे ये फिल्म 1 करोड़ भी नहीं कमा पाएगी. हालांकि फाइनल आंकड़े आने पर फिल्म ऐसा कर जरूर गई और शुक्रवार को फिल्म का कलेक्शन 1.07 करोड़ रुपये रहा. 

Advertisement

शनिवार को फिल्म को बहुत मामूली जंप मिला और रिपोर्ट्स के हिसाब से दूसरे दिन कलेक्शन 1.20 करोड़ के करीब रहा. तीसरे दिन फिल्म के फिर गिरने का अनुमान है और सैकनिल्क की एक रिपोर्ट का अनुमान है कि फिल्म ने रविवार को 1.10 करोड़ रुपये के करीब ही बिजनेस किया है. यानी पहले वीकेंड में 'कुत्ते' का कलेक्शन करीब 3.39 करोड़ रुपये ही हुआ है. 

'वरिसु' का पहला वीकेंड 
विजय की फिल्म शुक्रवार को लिमिटेड शोज के साथ शुरू हुई और रिपोर्ट्स के हिसाब से, इसने पहले दिन 70 लाख का बिजनेस किया. लेकिन दूसरे दिन फिल्म को जोरदार जंप मिला और शनिवार का कलेक्शन 1.40 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया. तीसरे दिन भी फिल्म की कमाई बढ़ी है और अनुमान है कि तीसरे दिन फिल्म ने 1.60 करोड़ से 1.80 करोड़ के बीच बिजनेस किया है.

तमिल में 11 जनवरी को रिलीज हुई 'वरिसु' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 100 करोड़ से ज्यादा हो चुका है. सिर्फ हिंदी में फिल्म का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन कम से कम 3.85 करोड़ रुपये होने का अनुमान है, जो बॉलीवुड की फिल्म 'कुत्ते' से ज्यादा है. उम्मीद की जा रही है कि फाइनल आंकड़े पर आने पर 'वारिसु' का हिंदी कलेक्शन 4 करोड़ से ज्यादा हो सकता है. 

Advertisement

हिंदी में कमाई से सरप्राइज कर सकती है 'वरिसु'
सोमवार से फिल्मों की कमाई गोते खाती है. जहां 'कुत्ते' का ट्रेंड ये बता रहा है कि दर्शक फिल्म में दिलचस्पी नहीं ले रहे, वहीं 'वरिसु' का ट्रेंड कह रहा है कि सोमवार को भी फिल्म की कमाई टिकी रह सकती है. फिल्म के हिंदी ट्रेलर को भी जनता ने काफी पसंद किया था और वीडियो पर आए कमेंट्स बताते हैं कि थलपति विजय की इस फैमिली एंटरटेनर को लेकर हिंदी ऑडियंस में भी एक्साइटमेंट है. 

'कुत्ते' की नाकामयाबी, नयी बड़ी फिल्म की कमी और थिएटर्स में एक महीने से चल रहीं 'दृश्यम 2' और 'भेड़िया' के बीच, 'वरिसु' हिंदी अच्छा बिजनेस कर सकती है. बॉलीवुड की अगली बड़ी फिल्म 'पठान' के आने में अभी एक हफ्ते से ज्यादा का वक्त है इसलिए विजय का फैमिली मैन अवतार जनता का नया फेवरेट हो सकता है.

 

Advertisement
Advertisement