सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म थैंक गॉड का गाना मानिके रिलीज हो गया है. इस गाने का इंतजार फैंस काफी टाइम से कर रहे थे. श्रीलंका की सिंगर योहानी ने इस गाने को गाकर इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था. गाने का ओरिजिनल नाम मानिके मागे हिथे है. इसी को गाकर योहानी रातोंरात स्टार बनी थीं. अब फिल्म थैंक गॉड के लिए योहानी अपने गाने का हिंदी वर्जन ले आई हैं.
रिलीज हुआ सिद्धार्थ-नोरा का गाना
मानिके गाने में सिद्धार्थ मल्होत्रा को अप्सरा बनी नोरा फतेही के साथ डांस करते देखा जा सकता है. गाने की शुरुआत अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा से होती है. अजय, सिद्धार्थ से कहते हैं- लस्ट, वासना और काम ऐसी कमजोरी है, जो हर मर्द में होती है. इसे तुम्हें कंट्रोल करना है. इसके बाद वह अप्सरा का रूप धरे नोरा फतेही को सिद्धार्थ एक सामने रखते हैं.
नोरा को देखकर सिद्धार्थ के होश उड़ जाते हैं. नोरा, सिद्धार्थ को रिझाती हैं और दोनों साथ में डांस करने लगते हैं. कहना होगा कि वीडियो में हैंडसम सिद्धार्थ और सेंसुअस नोरा फतेही को साथ देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा. दोनों की केमिस्ट्री काफी सिजलिंग है. साथ ही योहानी और जुबिन नौटियाल की आवाज ने इस वीडियो में जान डाली है.
फैंस को पसंद आया गाना
योहानी की आवाज को हिंदी गाने में सुनने के बाद फैंस बेहद खुश हो गए हैं. कई यूजर्स यूट्यूब पर गाने की ढेरों तारीफ कर रहे हैं. कई श्रीलंकाई फैंस भी कमेंट सेक्शन में योहानी की तरक्की देखकर खुश हैं. फैंस का कहना यह भी है कि सिद्धार्थ और नोरा साथ मिलकर आग लगा रहे हैं. योहानी की आवाज तो मैजिकल है ही, साथ ही सिद्धार्थ और नोरा की जोड़ी भी परफेक्ट है.
फिल्म थैंक गॉड में सिद्धार्थ मल्होत्रा एक ऐसे शख्स का किरदार निभा रहे हैं, जो एक्सीडेंट के बाद सीधे चित्रगुप्त के पास पहुंच जाता है. चित्रगुप्त उसे उसकी जिंदगी की गलतियों को गिनाते हैं. फिल्म में चित्रगुप्त का किरदार अजय देवगन निभा रहे हैं. एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह फिल्म में सिद्धार्थ की पत्नी के रोल में हैं. ये फिल्म 24 अक्टूबर 2022 को रिलीज होगी.