scorecardresearch
 

The Archies Celebs Review: डेब्यू फिल्म से छाए सुहाना-अगस्त्य, बॉलीवुड स्टार्स ने की तारीफ

फिल्म 'द आर्चीज' का प्रीमियर नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में रखा गया था. यहां बॉलीवुड के सभी सितारों ने मिलकर फिल्म को देखा. इसका पहला रिएक्शन अब सामने आ गया है. थिएटर से सामने आए एक वीडियो में सितारों को फिल्म देखने के बाद यंग एक्टर्स सुहाना खान, अगस्त्य नंदा, खुशी कपूर को स्टैंडिंग ओवेशन देते देखा जा सकता है.

Advertisement
X
फिल्म 'द आर्चीज' के पोस्टर में सुहाना खान, अगस्त्य नंदा, खुशी कपूर, मिहिर आहूजा, अदिति डॉट, युवराज मेंडा और वेदांग रैना
फिल्म 'द आर्चीज' के पोस्टर में सुहाना खान, अगस्त्य नंदा, खुशी कपूर, मिहिर आहूजा, अदिति डॉट, युवराज मेंडा और वेदांग रैना

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की डेब्यू फिल्म 'द आर्चीज' रिलीज के लिए तैयार है. ऐसे में 5 दिसंबर को फिल्म का प्रीमियर मुंबई में रखा गया. इस प्रीमियर में बच्चन और खान परिवार के साथ-साथ कपूर फैमिली, काजोल, करण जौहर, रणबीर कपूर, बॉबी देओल और कई अन्य बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की. सभी बच्चों की पहली फिल्म को सेलिब्रेट करने एक साथ, एक छत के नीचे आए थे. अब सेलेब्स ने इस फिल्म के रिव्यू भी शेयर कर दिए हैं.

Advertisement

यंग स्टार्स को मिली स्टैंडिंग ओवेशन

फिल्म 'द आर्चीज' का प्रीमियर नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में रखा गया था. यहां बॉलीवुड के सभी सितारों ने मिलकर फिल्म को देखा. इसका पहला रिएक्शन अब सामने आ गया है. थिएटर से सामने आए एक वीडियो में सितारों को फिल्म देखने के बाद यंग एक्टर्स सुहाना खान, अगस्त्य नंदा, खुशी कपूर, मिहिर आहूजा, अदिति डॉट, युवराज मेंडा और वेदांग रैना को स्टैंडिंग ओवेशन देते देखा जा सकता है.

बॉलीवुड सेलेब्स ने की द आर्चीज की तारीफ

इसके अलावा एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर, दीया मिर्जा, डायरेक्टर सुभाष घई और डायरेक्टर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने मूवी की तारीफ की है. जाह्नवी कपूर की छोटी बहन खुशी कपूर, 'द आर्चीज' में सुहाना और अगस्त्य के साथ लीड रोल निभा रही हैं. ऐसे में बहन संग फोटो शेयर करते हुए जाह्नवी ने लिखा, 'मेरी जिंदगी की सनशाइन अब सिनेमा की सनशाइन हो गई है. तुम जादुई हो.'

Advertisement

वहीं आलिया कश्यप ने खुशी की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मेरी स्टार खुशी कपूर. तुमने जो भी उपलब्धि पाई है उसके लिए मुझे तुम्हारे ऊपर गर्व है. मैं दुनिया के तुम्हें शाइन करते देखने का इंतजार नहीं कर सकती.'

जाह्नवी कपूर की इंस्टा पोस्ट
आलिया कश्यप की इंस्टा पोस्ट

'द आर्चीज' की तारीफ करते हुए एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने लिखा, 'उनकी आवाजें सूरज की किरणों जैसी हैं जो रोशनी लाती हैं. क्योंकि आप बदलाव लाने के लिए कभी भी बहुत छोटे नहीं हो. द आर्चीज 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर आ रही है. मुझे ये फिल्म बहुत बहुत बहुत पसंद आई. मैं आप सभी के इसे देखने का इंतजार नहीं कर सकती.'

दीया मिर्जा की इंस्टा पोस्ट

डायरेक्टर सुभाष घई ने फिल्म की तारीफ करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, 'मुझे डायरेक्टर जोया अख्तर बहुत पसंद है. वो अपनी हर नई फिल्म से आपको सरप्राइज देती हैं. मैं द आर्चीज के प्रीमियर में शामिल हुआ था और उन्होंने अपना म्यूजिकल डाइनैमिक बढ़िया तरीके से दिखाया है. एक ब्रॉडवे स्टाइल में बनी फिल्म जिसमें स्टार किड्स और नए टैलेंट की खूबसूरत रियल परफॉरमेंस हैं. सभी का मेरा आशीर्वाद.'

डायरेक्टर जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. फिल्म की कहानी फेमस 'आर्चीज' कॉमिक्स पर आधारित है. इसमें अगस्त्य नंदा- आर्ची एंड्रूज, सुहाना खान- वेरोनिका लॉज और खुशी कपूर- बेट्टी कूपर का रोल निभा रहे हैं. ये एक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म है.

Live TV

Advertisement
Advertisement