scorecardresearch
 

ऊटी से Archies की शूटिंग खत्म कर मुंबई लौटीं Suhana Khan, एयरपोर्ट पर खुशी-अगस्त्य संग की मस्ती

जोया अख्तर की फिल्म आर्चीज की शूटिंग पूरी हो गई है. सभी स्टार कास्ट ऊटी से वापस मुंबई लौट गई है. पैपराजी ने सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया, सभी साथ में मस्ती करते नजर आए.

Advertisement
X
Archies
Archies
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जोया अख्तर की फिल्म है आर्चीज
  • आर्चीज कॉमिक का देसी वर्जन है फिल्म
  • सुहाना, खुशी, अगस्त्य कर रहे डेब्यू

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान, श्रीदेवी और बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा जल्द ही जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज से डेब्यू करने वाले हैं. ऊटी में शूटिंग कर रहे सुहाना, अगस्त्या और खुशी ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सेट से तस्वीरें भी शेयर की थी. फिलहाल तीनों अपने शूटिंग शेड्यूल को पूरा कर मुंबई वापस लौट आए हैं. एयरपोर्ट पर तीनों स्टार किड्स को स्पॉट किया गया. 

Advertisement

आर्चीज के ऊटी शेड्यूल की शूटिंग पूरी
एयरपोर्ट पर स्टार किड्स को आर्चीज लुक में स्पॉट किया गया. सुहाना, खुशी और अगस्त्य मुंबई पहुंच कर चिल करते नजर आए. बैंग्स के साथ खुशी कपूर ने क्लासिक व्हाइट-ब्लैक कॉम्बिनेशन का स्पोर्टी लुक लिया हुआ था. खुशी अपने पेट डॉग के साथ बाहर आती दिखीं. वहीं सुहाना खान ऑल ब्लैक शीक लुक लिए नजर आई. सुहाना ने इस एयरपोर्ट लुक को कम्पलीट करने के लिए पिंक हैंड बैग कैरी किया था.  

सुहाना खान, खुशी कपूर
नव्या नवेली नंदा, अगस्त्य नंदा

Kartik Aaryan के फैंस पर थी Kiara Advani की बुरी नजर, बताया उनके सामने बनती थीं एक्स्ट्रा स्वीट
 

अगस्त्य नंदा भी एयरपोर्ट पर काफी कम्फर्टेबल लुक में स्पॉट हुए, अपने लैबरा पेट डॉग के साथ खेलते अगस्त्य बेहद कूल लग रहे थे. खास बात ये रही कि अपने भाई अगस्त्य को रिसीव करने बहन नव्या नवेली नंदा भी मुंबई एयरपोर्ट पहुंची. जोया अख्तर के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म की ऊटी की शूटिंग पूरी हो चुकी हैं. 

Advertisement

Virat Kohli संग वेकेशन के बाद वर्क मोड में Anushka Sharma, Chakda Express की शूटिंग की शुरु

14 मई को द आर्चीज फिल्म का पोस्टर और टीजर रिलीज किया गया था. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. जोया अख्तर की ये फिल्म, फेमस कॉमिक्स आर्चीज से इंस्पायर्ड है. इसमें Archies Andrews और उसके दोस्तों की कहानी को दिखाया जाएगा. फैन्स में इस मूवी को लेकर काफी एक्साइटमेंट है. देखना होगा कि क्या माता-पिता की तरह इन स्टार किड्स को भी लोगों का प्यार मिलेगा.

 

Advertisement
Advertisement