scorecardresearch
 

The Archies Teaser: मजेदार म्यूजिकल है सुहाना खान, खुशी कपूर की फिल्म... पुराने दौर में ले जाएगा टीजर

जोया अख्तर की नेटफ्लिक्स फिल्म 'द आर्चीज' का टीजर रिलीज हो गया है. सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा इस फिल्म से अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. यंग चेहरों से भरी इस कहानी का फील बहुत मजेदार है. म्यूजिक और लुक देखकर ये कहा जा सकता है कि 'द आर्चीज' एक मजेदार फिल्म होने वाली है.

Advertisement
X
'द आर्चीज' टीजर में सुहाना खान, खुशी कपूर, अगस्त्य नंदा
'द आर्चीज' टीजर में सुहाना खान, खुशी कपूर, अगस्त्य नंदा

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के डेब्यू का इंतजार कर रहे फैन्स के लिए आखिरकार सेलिब्रेट करना का मौका आ गया है. नेटफ्लिक्स ने ब्राजील में चल रहे अपने इवेंट में अपने कई प्रोजेक्ट्स के लुक, टीजर और ट्रेलर रिवील किए हैं. जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' का टीजर भी इस इवेंट में रिलीज हुआ.

Advertisement

इस टीजर को देखकर बहुत लोगों को अपना बचपन का दौर याद आ जाएगा. एक पूरी जेनरेशन ने अपने बचपन में आर्ची कॉमिक्स खूब पढ़ी हैं. जोया की फिल्म इसी कॉमिक्स पर बेस्ड है. इसमें दिलचस्प बात ये है कि इस कहानी को इंडिया के हिसाब से एडाप्ट किया गया है. 

अपनी फेवरेट कॉमिक बुक स्टोरी को एक इंडियन सेटिंग के साथ फिल्म में देखना बहुत लोगों के लिए एक मजेदार एक्सपीरियंस होगा. ऊपर से बॉलीवुड के कई स्टार किड्स इस फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं. शाहरुख की बेटी सुहाना के साथ, श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी 'द आर्चीज' के साथ एक्टिंग में कदम रखने जा रहे हैं. 

'द आर्चीज' टीजर में खुशी कपूर, सुहाना खान (क्रेडिट: यूट्यूब)

इंडिया का रिवरडेल
कॉमिक्स में आर्ची की कहानी एक फिक्शनल जगह पर सेट थी जिसका रिवरडेल था. जोया अख्तर की फिल्म में रिवरडेल इंडिया में आ गया है और ये एक हिल स्टेशन है. टीजर शुरू होते ही आपको रिवरडेल टाउन का रेलवे स्टेशन दिखता है. ये कहानी 1960 के दौर में सेट है. 'द आर्चीज' में दोस्तों का एक ग्रुप है और उनकी कहानी के जरिए फिल्म यंगस्टर्स की लाइफ दिखाती है. टीजर में आर्चीज गैंग गाते, नाचते और मस्ती करते नजर आती है. लेकिन इसी बीच दोस्तों के बीच लव स्टोरी और हार्टब्रेक की भी कहानी है. 

Advertisement
'द आर्चीज' टीजर (क्रेडिट: यूट्यूब)

म्यूजिक भी है मजेदार 

'द आर्चीज' में रिवरडेल का लुक, यंग एक्टर्स और नॉस्टैल्जिया के डोज के साथ-साथ एक और दिलचस्प चीज है फिल्म का म्यूजिक. टीजर में जो गाना चल रहा है वो अपने आप में बहुत मजेदार है. अगर इस गाने को हिंट माना जाए तो 'द आर्चीज' का म्यूजिक भी बहुत बेहतरीन होने वाला है. फिल्म में सुहाना खान वेरोनिका के किरदार में हैं और खुशी कपूर, बेट्टी के रोल में नजर आने वाली हैं. जबकि कहानी के लीड किरदार, आर्ची एंड्रूज के रोल में अगस्त्य नंदा नजर आने वाले हैं. यहां देखिए 'द आर्चीज' का टीजर:

अदिति सहगल, वेदांग रैना, मिहिर आहूजा और युवराज मेंडा भी फिल्म में महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं. टीजर के साथ 'द आर्चीज' की रिलीज डेट नहीं अनाउंस की गई है. लेकिन जोया की फिल्म का फर्स्ट लुक देखने के बाद जनता यकीनन जल्दी से जल्दी ये फिल्म देखना चाहेगी. 

 

Advertisement
Advertisement