'द केरल स्टोरी' के बाद अब पश्चिम बंगाल में एक और फिल्म को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. 'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' के डायरेक्टर और मेकर्स को कोलकाता पुलिस ने नोटिस भेजा है. कथित रूप से, इससे पहले फिल्म के खिलाफ एक FIR दर्ज हुई थी. बताया जा रहा है कि इस मामले में आगे पूछताछ करने के लिए कोलकाता पुलिस ने मेकर्स को, 30 मई को एमहर्स्ट पुलिस स्टेशन में हाजिर होने के लिए कहा है.
'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' का ट्रेलर 7 अप्रैल को रिलीज किया गया था. ट्रेलर में दावा किया गया था कि बंगाल के हालात 'कश्मीर से भी बदतर' हैं. ट्रेलर में दिखाई गई कहानी में यह भी दावा था कि बंगाल में हिंदुओं के साथ 'नरसंहार' और 'मास रेप' की घटनाएं हो रही हैं और उनका पलायन चल रहा है. फिल्म के ट्रेलर में यह भी दावा किया गया है कि 'संगठित रोहिंग्या और कट्टरपंथी बांग्लादेशी समूहों को सरकारी सहयोग देकर' पश्चिम बंगाल में बसाया जा रहा है.
प्रोड्यूसर ने प्रधानमंत्री से किया निवेदन
'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' के डायरेक्टर सनोज मिश्रा का कहना है कि उन्होंने अपनी फिल्म तथ्यों के आधार पर बनाई है. उन्होंने कहा, 'मैंने तथ्यों के आधार पर फिल्म बनाई है. मैंने प्रधानमंत्री, गृह मंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप करने की गुजारिश करता हूं. पश्चिम बंगाल में हिंदुओं का नरसंहार, बलात्कार और पलायन हो रहा है. इतनी फाइल्स और एप्लीकेशन लगाईं जा रही हैं जो किसी को पता भी नहीं हैं. मैंने बहुत रिसर्च की है और फिल्म तथ्यों पर आधारित है.'
डायरेक्टर ने कहा- 'हम दीदी के खिलाफ नहीं'
'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' के ट्रेलर में एक महिला भी नजर आती है जिसका गेटअप और अपीयरेंस, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बहुत मेल खाता है. फिल्म का ट्रेलर इस तरह से बनाया गया है जैसे ये किरदार कहानी में हिंदुओं के खिलाफ हो रही सभी घटनाओं को बढ़ावा दे रहा है. पुलिस एक्शन पर बात करते हुए फिल्म के डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने कहा, 'इस FIR के जरिए मुझे हैरेस किया जाएगा. एक बार मैं पश्चिम बंगाल गया, तो वापस नहीं आ पाउंगा. हालांकि मैंने फिल्म के लिए सभी तैयारियां कर ली हैं और जल्दी ही इसे रिलीज करूंगा. हम अगस्त तक फिल्म को रिलीज करने का प्लान कर रहे हैं. मैं अंत तक डटा रहूंगा और फिल्म रिलीज जरूर करवाऊंगा. क्या कोई फ्रीडम ऑफ स्पीच नहीं बची?'
डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने आगे कहा, 'मैं 'दीदी' के खिलाफ नहीं हूं, सिस्टम के खिलाफ हूं. जिस तरह नरसंहार और पलायन हो रहा है, इसीलिए मैंने कहा है कि पश्चिम बंगाल, भारत का नया कश्मीर है. मुझे मेल पर कोलकाता पुलिस का समन मिला है.' यहां देखिए 'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' का ट्रेलर:
बता दें, 5 मई को थिएटर्स में रिलीज हुई 'द केरल स्टोरी' पर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बैन लगाने का आदेश दिया था. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म के मेकर्स की याचिका पर सुनवाई करते हुए इस बैन पर स्टे लगा दिया था.