एक्टर मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज द फैमिली मैन में एक किरदार ऐसा है जिसकी पूरी सीरीज में अपीरियंस मुश्किल से 15 मिनट रही होगी, लेकिन परफॉर्मेंस ने उन्हें लाइमलाइट में ला दिया. ये किरदार है चेल्लम सर का. ये कैरेक्टर उदय महेश ने निभाया है. उनके किरदार की खूब तारीफ हो रही है. उत्तर प्रदेश की पुलिस ने चेल्लम सर की तारीफ करते हुए एक मजेदार ट्वीट भी किया था.
अब मुंबई पुलिस ने भी अपने अंदाज में रिएक्ट किया है. मुंबई पुलिस ने सोशल मीडिया पर चेल्लम सर के जरिए नशे की बुरी लत पर एक मैसेज दिया है. उन्होंने एक मीम शेयर किया है, जिसमें चेल्लम सर एक सिटिजन से बात कर रहे हैं. इसमें वो इंसान चेल्लम सर से अवैध पदार्थ चिलम मांग रहा है. इस पर चेल्लम सर रिप्लाई करते हैं कि COD (Cops On Delivery) के लिए 100 पर डायल करें.
अपनी शादी पर यामी गौतम ने पहनी थी मां की 33 साल पुरानी साड़ी, खुद किया था मेकअप
Love our cops for their sense of humour 😂
— Raj & DK (@rajndk) June 10, 2021
HAT Media team... @PoliceWaliPblic Chinmay Munghate, Anil Rajpurohit, and Sanika Sathyanesan you guys are the coolest!
Thank you @MumbaiPolice for everything! 🙏
शो के डायरेक्टर्स ने किया रिएक्ट
इस मीम के कैप्शन में मुंबई पुलिस ने लिखा- फ्री पिक अप और समय से लॉकअप में ड्रॉप. #DontBeEvenAMinimumAddict #SayNoToDrugs #HoshMeinAao. इस पर शो के डायरेक्टर राज एंड डीके ने भी रिएक्ट किया है. उन्होंने लिखा- हमारे कॉप्स का सेंस ऑफ ह्यूमर पसंद है. @PoliceWaliPblic Chinmay Munghate, Anil Rajpurohit, and Sanika Sathyanesan आप काफी कूल हैं. थैंक्यू मुंबई पुलिस.
'पति-पत्नी की तरह साथ रहे, लेकिन शादी रजिस्टर कराने से नुसरत करती रहीं इनकार' निखिल ने किया खुलासा
UP 112, A 24/7 solution for every family in crisis, an all weather helpline, a true saviour for all seasons !#UPPCares #familymanseason2 #FamilyMan#Familyman2 #UPPolice pic.twitter.com/CY7eD4w567
— UP POLICE (@Uppolice) June 9, 2021
यूपी पुलिस ने किया था ये ट्वीट
इससे पहले यूपी पुलिस ने लिखा था- 'UP 112, 24/7 समाधान हर फैमिली की समस्याओं के लिए, हर मौसम का हेल्पलाइन, हर सीजन में सच्चा रक्षक.' इसी के साथ एक कटिंग शेयर की जिसमें चेल्लम सर की तस्वीर मध्य में और उनके ऊपर 112 हेल्पलाइन नंबर दिया गया है. इस पर मनोज बाजपेयी ने रिप्लाई करते हुए लिखा था-चेल्लम सर रॉकस्टार.