एक्टर मनोज बाजपेयी की वेबसीरीज द फैमिली मैन 2 चर्चा में बनी हुई है. ये वेब शो 3 जून को स्ट्रीम हुआ. राज और डीके द्वारा निर्देशित इस शो में प्रियामणि, शारीब हाश्मी, अश्लेषा, सनी हिंदुजा, शरद केलकर जैसे स्टार्स भी अहम भूमिका में हैं. साउथ स्टार सामंथा अक्किनेनी भी शो का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. उन्होंने इसमें निगेटिव रोल निभाया है. सामंथा की इंटेंस एक्टिंग और जबरदस्त एक्शन को काफी पसंद किया जा रहा है.
इस शो में सामंथा स्टंट परफॉर्म करती भी नजर आई हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सारे स्टंट उन्होंने खुद से किए हैं. अब एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि वेब सीरीज में उनके जितने भी स्टंट थे वो उन्होंने खुद किए हैं, किसी बॉडी डबल का इस्तेमाल नहीं किया है. उन्होंने अपने ट्रेनर को थैंक्यू भी बोला है.
चॉकलेट का एड कर चुकी हैं मनोज बाजपेयी की ऑनस्क्रीन बेटी, सान्या मल्होत्रा की फिल्म में भी आईं नजर
सामंथा ने इसी के साथ दो वीडियो भी शेयर किए हैं. एक वीडियो में सामंथा ट्रेनिंग लेती नजर आ रही हैं तो दूरे में वो शो के लिए परफॉर्म करती दिख रही हैं.
अस्पताल से सामने आई दिलीप कुमार-सायरा बानो की लेटेस्ट फोटो, फैंस कर रहे दुआ
सामंथा ने लिखा ये पोस्ट
सामंथा ने लिखा- मुझे अपने स्टंट खुद करने (हां सारे के सारे) की ट्रेनिंग देने के लिए @yannickben को स्पेशल-स्पेशल थैंक्यू. मेरे शरीर के हर हिस्से में दर्द होने के बावजूद मुझे अपना सब कुछ देने के लिए प्रेरित करने के लिए. (वैसे पेन किलर्स को भी थैंक्यू) मुझे ऊंचाई से बहुत डर है, लेकिन उस बिल्डिंग से में बस इसी वजह से कूद पाई क्योंकि मुझे पता था कि तुम मेरे साथ खड़े हो. बहुत सारा प्यार @yannickben. #familymanseason2.