द फैमिली मैन की दोनों सीरीज में शरद केलकर भी नजर आए. इस वेब सीरीज को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. अब शरद केलकर ने बताया कि वो हकलाते थे. इसी कारण से उन्हें बुली भी होना पड़ा था.
हकलाने की वजह से बुली हुए थे शरद
न्यू इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में उन्होंने कहा- आपको पता है कि मैं हकलाता था. बचपन में इस कारण से बुली किया जाता था. लेकिन अब मुझे देखो, मैं एक ऐसे पेशे में हूं जिसके लिए मुझे अपनी स्पीच स्किल का इस्तेमाल करने की आवश्यकता है.
इससे पहले शरद ने बताया था- 'मैंने बहुत सारे रिजेक्शन झेले. मैं हकलाता था, इसलिए एक्टिंग मेरे लिए बहुत दूर की बात थी. मैं बहुत हकलाता था इसलिए रिजेक्शन होता था. लेकिन इसने मुझे मजबूत बनाया. मुझे गलत चीजों को ठीक करने की ताकत दी. हकलाना एक समस्या थी इसलिए मैंने उससे छुटकारा पा लिया. मुझे हकलाने से छुटकारा पाने में दो साल लग गए. रिजेक्शन अच्छा है. वो आपको अपने गोल्स के लिए अधिक मेहनत करने की ताकत देता है.'
ब्लू बिकनी में बिग बॉस 14 विनर रुबीना दिलैक ने शेयर की फोटो, दिखा ग्लैमरस अंदाज
येलो बिकिनी में कियारा आडवाणी ने शेयर की थ्रोबैक फोटो, सोशल मीडिया पर वायरल
द फैमिली मैन 2 के नए सीजन को रिलीज हुए एक महीना हो चुका है. शो में शरद, अरविंद की भूमिका में है, जो श्रीकांत (मनोज बाजपेयी) की पत्नी सुची (प्रियमणि) के करीबी दोस्त हैं. दिखाया गया था कि प्रियमणि और शरद के बीच का रिश्ता, दोस्ती से आगे बढ़ गया था.
शरद के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो कई प्रोजेक्ट्स में नजर आ चुके हैं. वो द फैमिली मैन से पहले लक्ष्मी और तानाजी में भी दिखे थे. उन्होंने बाहुबली में प्रभास के लिए हिंदी डबिंग भी की थी. अब वो अजय देवगन की फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया में दिखेंगे.