scorecardresearch
 

The Family Man 2 में राजी के फेस को डार्क दिखाने पर बवाल, फिल्ममेकर ने दी सफाई

मगर ये रोल एक खास कारण से अब चर्चा में है. इसे लेकर एक कंट्रोवर्सी पनपती नजर आ रही है. दरअसल सीरीज में सामांथा द्वारा प्ले किए गए कैरेक्टर के फेस कलर को ब्राउन रखा गया है. अब रेसिज्म का हवाला देकर इसका विरोध किया जा रहा है. ऐसे में वेब सीरीज के मेकर्स की भी इसपर प्रतिक्रिया आ गई है.

Advertisement
X
राजी के रोल में सामांथा अक्किनेनी
राजी के रोल में सामांथा अक्किनेनी

इनदिनों मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज द फैमिली मैन 2 के चर्चे जोरों पर हैं. इस वेब सीरीज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. पिछली बार की तरह ही इस वेब सीरीज ने भी फैंस की फीलींग्स के साथ पूरा इंसाफ किया है और उन्हें एंटरटेन करने में सफल रही है. द फैमिली मैन 2 में जो कैरेक्टर सबसे ज्यादा चर्चा में रहा वो है साउथ सुपरस्टार सामांथा अक्किनेनी द्वारा प्ले किया गया राजी का रोल. मगर ये रोल एक खास कारण से अब चर्चा में है. इसे लेकर एक कंट्रोवर्सी पनपती नजर आ रही है. दरअसल सीरीज में सामांथा द्वारा प्ले किए गए कैरेक्टर के फेस कलर को ब्राउन रखा गया है. अब रेसिज्म का हवाला देकर इसका विरोध किया जा रहा है. ऐसे में वेब सीरीज के मेकर्स की भी इसपर प्रतिक्रिया आ गई है. 

Advertisement

फैमिली मैन 2 में स्किन ब्यूटी जैसा कुछ नहीं

फिल्ममेकर Raj Nidimoru ने फिल्म कंपेनियन से बातचीत में बताया कि- ये सब बात सिर्फ और सिर्फ तब सामने आती हैं जब इंसान के मन में होता है कि डार्क स्किन अच्छी नहीं होती. और फेयर स्किन अच्छी होती है. हमारे साथ ऐसा कोई कॉन्टेक्स्ट नहीं है. स्किन ब्यूटी जैसा कुछ फैमिली मैन 2 के कंटेंट में है ही नहीं. हम सभी की स्किन ब्राउन ही है. अब अगर सबकी स्किन ब्राउन ही है तो इसमें रेसिज्म जैसा कुछ कहां से आ गया. और इसे कैरेक्टर के साथ भला क्यों जोड़ा जा रहा है. जो लोग इसे गोरे-काले के दर्ज पर देख रहे हैं वो लोग ही ऐसा सोच सकते हैं. हम लोग किसी प्रोपोगेंडा का हिस्सा नहीं हैं. नाहीं हम लोग गैर जिम्मेदार फिल्ममेकर हैं. 

Advertisement

 

फिल्ममेकर ने आगे कहा कि- हमलोगों की सारी व्यथा बस इस चीज को लेकर थी कि राजी का कैरेक्टर सही दिखे. हम चाहते थे कि उसका कैरेक्टर बोले. हम उसे एक एक्शन गर्ल की तरह देखना चाहते थे. हम चाहते थे कि उसका कैरेक्टर ऐसा हो जो फिजिकली फिट दिखे और अपनी साइज से डबल वाले को भी आसानी से दबा सके. ये हमारे लिए एक बड़ी चुनौती थी. अगर आप देखेंगे तो पाएंगे कि वो एक सोल्जर है. मगर उसके चेहरे में हालातों की मार भी है. उसके हुलिए से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वो खुद का बिल्कुल भी ख्याल नहीं रखती. उदाहरण के तौर पर अगर आप हिमालया पर तैनात हैं तो आपका चेहरा लाल होगा. वो मेकअप होता है. 

प्रियंका की मुक्केबाजी-श्रद्धा ने लगाई छलांग, जब एक्ट्रेस ने खुद किए स्टंट सीन 

सामांथा ने राजी पर कही ये बात

बता दें कि इसके पहले सामांथा ने अपने कैरेक्टर राजी के बारे में बात करते हुए कहा था कि- मैं इस बात को लेकर काफी ज्यादा केंद्रित थी कि राजी का कैरेक्टर सेंस्टिव और बैलेंस्ड हो. मैं राजी के कैरेक्टर को काफी स्ट्रॉन्ग चाहती थी. मैं चाहती थी कि लोगों को एक रिमाइंडर के तौर पर ये कैरेक्टर याद रहे कि हम सभी को एक साथ मिलकर घृणा, उत्पीड़न, नफरत और लालच के खिलाफ लड़ना है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement