scorecardresearch
 

गर्ल ऑन द ट्रेन का ट्रेलर रिलीज: कत्ल और याददाश्त के बीच उलझी मर्डर मिस्ट्री

फिल्म में परिणीति चोपड़ा मीरा कपूर का किरदार निभाया है और कृति कुल्हारी एक पुलिस ऑफिसर के रोल में हैं. आदिति राव हैदरी और अविनाश तिवारी फिल्म में एक कपल की भूमिका निभा रहे हैं.

Advertisement
X
परिणीति चोपड़ा
परिणीति चोपड़ा

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आदित्य राव हैदरी स्टारर फिल्म द गर्ल ऑन द ट्रेन का ट्रेलर बुधवार को रिलीज हो गया है. फिल्म का ट्रेलर काफी शानदार है और उसे सोशल मीडिया पर भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म में परिणीति चोपड़ा ने मीरा कपूूूर  का किरदार निभाया है और कृति कुल्हारी एक पुलिस ऑफिसर के रोल में हैं. आदिति राव हैदरी और अविनाश तिवारी फिल्म में एक कपल की भूमिका निभा रहे हैं. ये फिल्म 2015 में इसी नाम से आये पॉला हॉकिंस के नॉवल का अडेप्टेशन है

Advertisement

क्या कहता है ट्रेलर?
फिल्म के ट्रेलर में मीरा कपूूूर  की कहानी दिखाई गई है जो एक सड़क दुर्घटना में अपने परिवार को खो चुकी है. वह रोजाना बेवजह एक ट्रेन से सफर करती है. वह इस सफर के दौरान रेलवे ट्रैक के किनारे बने एक घर में एक प्रेमी जोड़े को देखती है जिसे देखकर उसे अपना वो प्यार भरा अतीत याद आता है जिसे अब वह दोबारा कभी नहीं पा सकेगी. एक दिन अचानक उस लड़की की हत्या हो जाती है जिसकी तलाश में पुलिस परिणीति चोपड़ा तक पहुंच जाती है. हत्या के कुछ तार परिणीति चोपड़ा से भी जुड़ रहे हैं और तमाम चीजें ऐसी हैं जो परिणीति के पता हैं लेकिन उन्हें भूलने की बीमारी है जिसके चलते वो चीजों को याद नहीं कर पा रही हैं.

कब रिलीज होगी फिल्म?
मूवी में खास येे देखना होगा कि क्या ये केस सुलझ पाता है या नहीं. अगर हां, तो इस मर्डर के पीछे आखिर कातिल कौन है? ये सारी चीजें जानने के लिए ही आपको फिल्म देखनी होगी. फिल्म 26 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है.

Advertisement

कैसा है पब्लिक का रिस्पॉन्स?
सोशल मीडिया रिएक्शन की बात करें तो यूट्यूब से लेकर इंस्टाग्राम तक हर जगह फिल्म के ट्रेलर को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म के पॉजिटिव रिस्पॉन्स पाने की प्रबल संभावनाएं इसलिए भी हैं क्योंकि ये फिल्म एक बेस्ट सेलिंग नॉवेल पर आधारित है जिस पर हॉलीवुड में पहले ही एक कामयाब फिल्म बनाई जा चुकी है. ट्रेलर में दिखाए गए सीन्स भी अंग्रेजी फिल्म से काफी हद तक मेल खाते हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

 

Advertisement
Advertisement