बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आदित्य राव हैदरी स्टारर फिल्म द गर्ल ऑन द ट्रेन का ट्रेलर बुधवार को रिलीज हो गया है. मनोरंजन जगत में आज दिनभर और क्या कुछ खास हुआ जानिए एंटरटेनमेंट फिल्म रैप में.
कंगना पर दिलजीत का पलटवार, तुझ पर गाना बनाने का दिल नहीं करता, अब बोर मत करना
बॉलीवुड एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ के गाने पर घमासान मचा हुआ है. दिलजीत के गाने रीरी पर कंगना रनौत के कमेंट के बाद अब उस पर दिलजीत का रिएक्शन भी आ गया है. दिलजीत ने अपने ट्वीट में लिखा, "2 रुपये.? अपनी वाली जॉब मुझे मत बताओ. ऐसे गाने तो आधे घंटे में बना लेते हैं हम. तुझ पर बनाने का दिल नहीं करता है. मिनट तो 2 ही लगेंगे. हर जगह तो तुझे बोलना होता है. जा यार बोर ना कर. काम कर अपना."
गर्ल ऑन द ट्रेन का ट्रेलर रिलीज: कत्ल और याददाश्त के बीच उलझी मर्डर मिस्ट्री
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आदित्य राव हैदरी स्टारर फिल्म द गर्ल ऑन द ट्रेन का ट्रेलर बुधवार को रिलीज हो गया है. फिल्म का ट्रेलर काफी शानदार है और उसे सोशल मीडिया पर भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म में परिणीति चोपड़ा ने मीरा कपूूूर का किरदार निभाया है और कृति कुल्हारी एक पुलिस ऑफिसर के रोल में हैं. आदिति राव हैदरी और अविनाश तिवारी फिल्म में एक कपल की भूमिका निभा रहे हैं. ये फिल्म 2015 में इसी नाम से आये पॉला हॉकिंस के नॉवल का अडेप्टेशन है.
संजय दत्त की बेटी त्रिशाला ने एक्स बॉयफ्रेंड पर किया खुलासा, उसने मुझे कचरे की तरह इस्तेमाल किया
संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में बनी हुई रहती हैं. इटली मूल के बॉयफ्रेंड संग ब्रेकअप के बाद से ही त्रिशाला कई बार अपने रिलेशन पर दुख बयां कर चुकी हैं. हाल ही में एक सवाल-जवाब सेशन में त्रिशाला ने एक्स-बॉयफ्रेंड द्वारा उसके साथ किए गए बर्ताव को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी. उन्होंने इसपर एक लंबा-चौड़ा नोट साझा किया है.
गोरेगांव के फिल्म स्टूडियो में लगी आग, प्रभास-सैफ की फिल्म आदिपुरुष का हुआ था मुहूर्त
गोरेगांव फिल्म स्टूडियो में आग लगने की खबर सामने आई है. आग लगने की वजह से हर तरफ धुंआ-धुंआ हो गया है. घटनास्थल पर कई सारी फायरब्रिगेड की गाड़ियां भी पहुंची. आग लगने की तस्वीरें भी सामने आई हैं जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आग कितनी भीषण लगी है. चारों तरफ धुंआ ही धुंआ नजर आ रहा है.
बिग बॉस के कंटेस्टेंट रहे स्वामी ओम का निधन, 2 महीने पहले हुआ था कोरोना
बिग बॉस 10 के कंटेस्टेंट रह चुके स्वामी ओम का निधन हो गया है. स्वामी ओम पिछले कुछ समय से बीमार थे. बुधवार 3 फरवरी को उन्होंने आखिरी सांस ली. करीब 2 महीने पहले वह कोरोना पॉजिटिव हुए थे जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती करवाया गया था. वहां से ठीक होने के बाद वह घर पर आ गए थे, लेकिन शारीरिक कमजोरी और कुछ बीमारियों की वजह से बुधवार को उनका देहांत हो गया.
राखी सावंत के साथ हुआ धोखा, बोलीं- पहले से ही शादीशुदा है पति, एक बच्चा भी
बिग बॉस 14 के घर राखी सावंत सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनी हुई हैं. राखी हर किसी को एंटरटेन करती हैं. हालांकि, पर्सनली राखी सावंत बहुत दर्द में हैं. राखी कई बार अपनी शादी को लेकर डायरेक्टली और इंडारेक्टली बात कर चुकी हैं. लेकिन अब एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें राखी ने बताया कि उनके पति रितेश ने उन्हें धोखा दिया है. रितेश पहले से ही शादीशुदा है.