scorecardresearch
 

The Great Indian Family: पंडित नहीं मुसलमान है भजन कुमार? 22 सितंबर खुलेगा राज, सूचना जनहित में जारी

विक्की कौशल उर्फ भजन कुमार की आने वाली फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. कन्हैया ट्विटर पे आजा गाने की तरह लोग इसे भी खूब पसंद कर रहे हैं. रातोरात हिंदू पंडित से मुस्लिम बने भजन की जिंदगी में मची उथल-पुथल लोगों को कितना लुभा पाती है, ये देखना जरूर दिलचस्प होगा. फिल्म 22 सितंबर को रिलीज होगी.

Advertisement
X
द ग्रेट इंडियन फैमिली का ट्रेलर रिलीज
द ग्रेट इंडियन फैमिली का ट्रेलर रिलीज

विक्की कौशल के फैंस का इंतजार अब खत्म हो गया है. एक बार फिर एक्टर एंटरटेनमेंट का डोज लेकर आए गए है. एक्टर की फिल्म ''द ग्रेट इंडियन फैमिली' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. 'भजन कुमार'  बने एक्टर का अंदाज सभी को खूब पसंद आ रहा है. 

Advertisement

क्या है कहानी

भजन कुमार उर्फ वेद व्यास त्रिपाठी की लाइफ सेट है. वो फेमस पंडित जी है, लड़कियों पर लाइन मारने की कोशिश करते हैं, लेकिन सब उन्हें पूजनीय समझ आशीर्वाद लेकर चली जाती हैं. लेकिन दिल धड़क रहा है, प्यार की तलाश कर रहा है. तो एंट्री होती मॉडर्न मानुषी छिल्लर की. लेकिन ट्विस्ट लव स्टोरी में नही हैं. पुश्तैनी पंडितों के खानदान में जन्में भजन की जिंदगी में ट्विस्ट आता है, जब उन्हें पता चलता है कि वो असल में पंडित नहीं मुसलमान है. उनकी जिंदगी की उथल-पुथल वहीं से शुरू हो जाती है. फिलहाल तो ट्रेलर से यही झलक रहा है. लेकिन कहानी बहुत कुछ कहने को बेहद उतावली दिख रही है. जो कि आपको फिल्म देखकर ही पता चलेगा. 

यहां देखें ट्रेलर...

2 मिनट का भी नहीं है ट्रेलर

Advertisement

वैसे, कोई तो वजह जरूर रही होगी जो मेकर्स ने ट्रेलर को महज 1 मिनट 55 सेकंड में समेट दिया है. जहां बाकी प्रोडक्शन हाउस फिल्म के टीजर को ही 2 मिनट के ड्यूरेशन में पेश करते हैं, वहां द ग्रेट इंडियन फैमिली का ट्रेलर ड्यूरेशन सवाल तो जरूर खड़ा करता है. कन्हैया ट्विटर पे आजा तो लोगों का दिल पहले ही जीत चुका है. फिल्म का म्यूजिक प्रीतम ने दिया है, जिन्हें लोग काफी सुनना पसंद करते हैं. उनके गाने फैंस की हिट लिस्ट में शुमार रहते हैं. विक्की को देखकर आप जरूर खुश हो जाएंगे. उनके एक्सप्रेशन बेहद नैचुरल लग रहे हैं. 

फिल्म का यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी है. इसे विजय कृष्ण आचार्य ने डायरेक्ट किया है, जिन्होंने धूम फिल्म फ्रेंचाइजी की स्क्रिप्ट लिखने से अपने करियर की शुरुआत की थी. ये फिल्म 22 सितंबर को रिलीज होगी. इस फैमिली ड्रामा को देखने के लिए फैंस बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. द ग्रेट इंडियन फैमिली में विक्की कौशल-मानुषी छिल्लर के अलावा मनोज पाहवा, कुमुद मिश्रा, यशपाल शर्मा, सादिया सिद्दिकी, अल्का अमीन, सृष्टि दीक्षित जैसे एक्टर्स शामिल हैं. 

देखना तो दिलचस्प होगा कि विक्की कौशल की इस फिल्म से लोगों को कितना लुभा पाते हैं, और दर्शकों का कितना मनोरंजन कर पाते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement