scorecardresearch
 

The Great Indian Kapil Show Promo: शन‍िवार को फनीवार बनाने आ रहे हैं कपिल शर्मा, सीजन 2 से भी गायब चंदू-सुमोना

काफी दिनों से चर्चा हो रही थी कि 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' अपने सीजन 2 के साथ नेटफ्लिक्स पर लौट रहा है. अब इसपर मेकर्स और सितारों ने मोहर लगा दी है. शो का प्रोमो सामने आया है, जिसमें कपिल शर्मा, सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और अर्चना पूरन सिंह को देखा जा सकता है.

Advertisement
X
कीकू शारदा, सुनील ग्रोवर, राजीव ठाकुर, कपिल शर्मा, कृष्णा अभिषेक, अर्चना पूरन सिंह
कीकू शारदा, सुनील ग्रोवर, राजीव ठाकुर, कपिल शर्मा, कृष्णा अभिषेक, अर्चना पूरन सिंह

कॉमेडियन कपिल शर्मा भले ही टेलीविजन इंडस्ट्री से दूर चले गए हैं, लेकिन ओटीटी पर धमाल मचाने की पूरी तैयारी में हैं. नेटफ्लिक्स पर कॉमेडियन ने अपने शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' की शुरुआत की थी. इसे ऑडियंस से प्यार दिया. हालांकि रेटिंग्स के मामले में इसकी किस्मत टीवी पर आने वाले 'द कपिल शर्मा शो' जितनी खास नहीं रही. फिर भी जनता को एक बार फिर हंसाने के लिए कपिल शर्मा अपने साथी कलाकारों के साथ एक बार फिर वापस आ रहे हैं.

Advertisement

नेटफ्लिक्स पर लौट रहे हैं कपिल शर्मा 

काफी दिनों से चर्चा हो रही थी कि 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' अपने सीजन 2 के साथ नेटफ्लिक्स पर लौट रहा है. अब इसपर मेकर्स और सितारों ने मोहर लगा दी है. शो का प्रोमो सामने आया है, जिसमें कपिल शर्मा, सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, राजीव ठाकुर और अर्चना पूरन सिंह को ऐलान करते हुए देखा जा सकता है. सभी दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए वापस आ रहे हैं. सभी का कहना है कि अब 'हर शनिवार होगा फनीवार, आपके फेवरेट परिवार के साथ'.

शो के प्रोमो में कपिल शर्मा को कॉमेडियन राजीव ठाकुर को छेड़ते देखा जा सकता है. इससे साफ है कि शो में एक बार फिर कपिल शर्मा, राजीव की टांग खींचते नजर आएंगे. इसके अलावा अर्चना पूरन सिंह दोबारा दर्शकों पर्दे के पीछे का हाल बताया करेंगी और अपनी हंसी से उन्हें खुश भी करेंगी. बड़ी उम्मीद सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा से लगाई जा सकती है. तीनों कपिल के शो में अलग-अलग और मजेदार किरदार निभाते नजर आते हैं. ऐसे में देखना होगा कि अब उन्हें मेकर्स और कपिल शर्मा किन अवतारों में शो में उतारेंगे.

Advertisement

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' की शुरुआत नेटफ्लिक्स पर 30 मार्च 2024 से हुई थी. इस शो में सभी सितारों को एयरपोर्ट के सेटअप में कॉमेडी करते देखा गया था. कपिल शर्मा के शो पर रणबीर कपूर, नीतू कपूर, दिलजीत दोसांझ, परिणीति चोपड़ा, क्रिकेटर रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, सानिया मिर्जा, सनी देओल, बॉबी देओल, विक्की कौशल और फेमस पॉप सिंगर एड शीरन ने शिरकत की थी. इतना ही नहीं, बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान भी 10 सालों में पहली बार कपिल शर्मा के शो पर रंग जमाने पहुंचे थे. अब देखना होगा कि नए सीजन में कौन से सितारे कपिल शर्मा संग मस्ती करते दिखेंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement