कॉमेडियन कपिल शर्मा के कॉमेडी प्रोग्राम द कपिल शर्मा शो में हर वीकेंड नए मेहमान आते हैं. इस शो पर कपिल शर्मा और उनके शो के कॉमेडियंस मिलकर सेलेब्स संग खूब मस्ती करते हैं. अब इस वीकेंड पर सिंगर अनूप जलोटा, सुदेश भोसले और शैलेन्द्र सिंह, कपिल के शो में शिकरत करने वाले हैं. इस शो पर अनूप एक मजेदार किस्सा सुनाने वाले हैं. शो का एक फनी प्रोमो सामने आया है.
अनूप जलोटा ने सुनाया मजेदार किस्सा
वीडियो में भजन सम्राट अनूप जलोटा हारमोनियम लेकर बैठे हैं. अनूप अपने स्टूडेंट्स के बारे में बात करते दिख रहे हैं. अनूप जलोटा कहते हैं, 'एक बार एक लड़की मुझसे गाना सीखने आई. तो मैंने कहा पहले सीखा है? कहती हां, सीखा है. मैंने कहा थोड़ा सा सुनाओ. उसने गाकर सुनाया तो मैंने ध्यान दिया कि वो मा और पा नहीं गा रही है. मैं पूछा कि मा और पा क्यों नहीं गा रही हो. वो कहती है- उससे मेरी लिपस्टिक खराब हो जाती है.' अनूप जलोटा की इस बात को सुनकर सभी हंसने लगते हैं.
क्या फिर से ऑफ एयर होने जा रहा 'The Kapil Sharma Show'? ये है वजह
वैसे कपिल शर्मा ने अपने शो में अनूप जलोटा की जवानी पर भी चुटकी ली. पहले आए एक प्रोमो में कपिल को अनूप से उनकी जवानी का राज पूछते हुए देखा जा सकता है. इस सवाल का जवाब अनूप की तरफ से शैलेन्द्र सिंह देते हैं. वह ऑडियंस में बैठी लड़कियों की तरफ इशारा कर कहते है- ये हर जगह अपनी गोपियां साथ लेकर जाते हैं. इस वीकेंड पर आप ये मजेदार एपिसोड देख पाएंगे.
बंद होने वाला है कपिल का शो?
द कपिल शर्मा शो को लेकर खबर है कि यह जल्द ही बंद होने जा रहा है. इस कॉमेडी शो के होस्ट कपिल शर्मा इन दिनों ढेरों प्रोजेक्ट्स से घिरे हुए हैं. ऐसे में कपिल अपने काम की वजह से विदेश जाने वाले हैं. ऐसे में मेकर्स ने छोटा सा ब्रेक लेने का फैसला किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ज्यादा समय के लिए ब्रेक नहीं लेंगे. कुछ ही महीनों में इस कॉमेडी शो का नया सीजन वापस टीवी पर लौटेगा.