scorecardresearch
 

आपको अपनी किसी को-स्टार से प्यार नहीं होता? कपिल शर्मा के सवाल पर Kartik Aaryan की बोलती बंद

कार्तिक ने फिल्म में एक पत्रकार का रोल प्ले किया है. शो के दौरान कपलि शर्मा संग हंसी-मजाक का सिलसिला चला. एपिसोड से प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें कपिल शर्मा एक्टर कार्तिक आर्यन से कुछ दिलचस्प सवाल पूछते नजर आ रहे हैं और कार्तिक उसका फनी जवाब भी दे रहे हैं.

Advertisement
X
कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कपिल शर्मा शो में आए कार्तिक आर्यन
  • शो का नया प्रोमो वीडियो आया सामने

कपिल शर्मा शो में बॉलीवुड एक्टर्स का आना-जाना लगा रहता है. अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए हर एक्टर कहीं जाए या ना जाए, कपिल शर्मा शो में तो जरूर आना चाहता है. शो में हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म धमाका का प्रमोशन करने के लिए कार्तिक आर्यन ने शिरकत की. कार्तिक ने फिल्म में एक पत्रकार का रोल प्ले किया है. शो के दौरान कपिल शर्मा संग हंसी-मजाक का सिलसिला चला. एपिसोड से प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें कपिल शर्मा एक्टर कार्तिक आर्यन से कुछ दिलचस्प सवाल पूछते नजर आ रहे हैं और कार्तिक उसका फनी जवाब भी दे रहे हैं.

Advertisement

शो का नया प्रोमो वायरल  

नए प्रोमो की बात करें तो इसमें कपिल शर्मा कह रहे हैं कि- मैंने नोटिस किया है कि कोई शख्स तब ज्यादा रोमांटिक होता है जो रिलेशनशिप में नहीं होता है. जैसे ही वे डेट करना शुरू करते हैं थ्रिल तो तब शुरू होता है. जैसे कि कार्तिक आर्यन को ही ले लीजिए. उन्होंने कई सारी रोमांटिक फिल्में की हैं और अब वे अचानक थ्रिलर मूवी धमाका कर रहे हैं.

 

कपिल ने आगे कार्तिक से पूछा कि क्या हम भी ये अनुमान लगा लें कि आप अपनी रिलेशनशिप का कन्फर्मेशन कर रहे हैं या इसे छिपाने की कला सीख ली है. इसका जवाब देते हुए कार्तिक आर्यन ने शाहरुख खान की पॉपुलर फिल्म बाजीगर की खास लिरिक्स बोलीं. उन्होंने कहा- छुपाना भी नहीं आता, बताना भी नहीं आता.

Advertisement

हालांकि कार्तिक के इस जवाब से कपिल संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने वापस कार्तिक से पूछा कि आपको अपनी किसी को-स्टार से प्यार नहीं होता? खाली प्रमोशन करने के लिए आप कंट्रोवर्सी क्रिएट कर देते हैं. मगर कार्तिक को तो बस इस सवाल से बचना था. उन्होंने ऐसा ही किया भी. वे कपिल के इस सवाल पर जोर से हंसे और बात आगे बढ़ गई. 

Monalisa Instagram Photo: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने नाइट ड्रेस में शेयर किया फोटो, फैंस कर रहे ये कमेंट्स

 

कई एक्ट्रेस संग जुड़ा है कार्तिक का नाम

बता दें कि कार्तिक आर्यन पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड के बड़े रोमांटिक एक्टर के तौर पर देखे जा रहे हैं. किसी भी रोमांटिक फिल्म में डायरेक्टर की पहली पसंद कार्तिक आर्यन ही बन रहे हैं. साथ ही फिल्म की को-स्टार संग भी उनके रोमांस के चर्चे देखने को मिलते हैं. अब तक सारा अली खान, जाह्नवी कपूर, नुसरत भरूचा और अनन्या पांडे संग कपल के रोमांस की अफवाहें उड़ चुकी हैं. धमाका फिल्म की बात करें तो 19 नवंबर, 2021 को रिलीज हो चुकी है. इसमें वे अमृता सुभाष और मृणाल ठाकुर के अपोजिट नजर आए हैं.

Advertisement
Advertisement