scorecardresearch
 

द कपिल शर्मा शो में नजर आएंगी एक्ट्रेस कंगना रनौत, जयललिता बायोपिक का करेंगी प्रमोशन

सूत्रों की मानें तो अपनी फिल्म थलाइवी के प्रमोशन के लिए कंगना रनौत और अरविंद स्वामी कपिल शर्मा के शो का हिस्सा बनेंगे. काफी समय से इस फिल्म को लेकर बज बना हुआ है. अब जब फिल्म की रिलीज डेट पास आ रही है तो इस मौके पर कंगना रनौत भी फिल्म प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहतीं. वे शो में अपनी अपकमिंग फिल्म का प्रमोशन करती नजर आएंगी.

Advertisement
X
कपिल शर्मा, कंगना रनौत
कपिल शर्मा, कंगना रनौत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रिलीज हो रही कंगना रनौत की फिल्म थलाइवी
  • जयललिता की बायोपिक है कंगना की ये फिल्म
  • कपिल शर्मा शो में करेंगी प्रमोशन

द कपिल शर्मा शो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है. शो में एक से बढ़कर एक नामी हस्तियां शिरकत कर रही हैं. हाल ही में शो में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आए. फिल्म के प्रमोशन के लिए कई सारे स्टार्स शो का हिस्सा बनते हैं. अब सूत्रों की मानें तो अपनी फिल्म थलाइवी के प्रमोशन के लिए कंगना रनौत और अरविंद स्वामी कपिल शर्मा के शो का हिस्सा बनेंगे. काफी समय से इस फिल्म को लेकर बज बना हुआ है. अब जब फिल्म की रिलीज डेट पास आ रही है तो इस मौके पर कंगना रनौत भी फिल्म प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहतीं. वे शो में अपनी अपकमिंग फिल्म का प्रमोशन करती नजर आएंगी.

Advertisement

कंगना ने किए कई सारे ट्रांसफॉर्मेशन

सूत्रों की मानें तो कंगना रनौत मंगलवार के दिन कपिल शर्मा शो की शूटिंग फिल्म सिटी में करेंगीं. इस दौरान उनके साथ रोजा फिल्म के अभिनेता अरविंद स्वामी भी होंगे. बता दें कि कपिल शर्मा के शो में कंगना रनौत पहले भी शिरकत कर चुकी हैं. जयललिता के रोल में खुद को ढालने के लिए कंगना ने खूब मेहनत की है. उन्होंने अपना वजन बढ़ाया. इसके अलावा उन्होंने किरदार में ढलने के लिए कई सारे ट्रांसफॉर्मेशन किए.

 

कंगना की महाराष्ट्र सरकार से अपील

बता दें कि हाल ही में कंगना रनौत ने महराष्ट्र सरकार से ये अपील की है कि वे थियेटर्स को खोल दें ताकि थलाइवी फिल्म को रिलीज किया जा सके. महाराष्ट्र में अब कोरोना के केसेज भी घट गए हैं. ऐसे में सरकार को सिनेमा हॉल्स खोल देने चाहिए. अब फिल्म इंडस्ट्री और थियेटर बिजनेस को बचाने का समय है. इसके अलावा कंगना हाल ही में चेन्नई स्ठित जयललिता के मेमोरियल में भी गई हुई थीं.

Advertisement

Big Boss OTT: Akshara Singh के बेघर होने से नाराज उनके पापा, करण जौहर पर भड़के

एक्शन पैक्ड फिल्म में आएंगी नजर

कंगना रनौत फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा हार्ड वर्किंग एक्ट्रेस हैं. बिना गॉडफादर के उन्होंने इंडस्ट्री में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है. थलाइवी के अलावा वे धाकड़ और तेजस फिल्म का हिस्सा हैं और फिल्म की शूटिंग से कुछ झलक भी शेयर करती रहती हैं. इसके अलावा ट्विटर से हटाए जाने के बाद कंगना इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय हैं. पिछले दिनों अपनी बोल्ड फोटोज शेयर कर वे ट्रोल्स के निशाने पर भी रही थीं. 

Advertisement
Advertisement