scorecardresearch
 

4 बच्चे होने पर सैफ अली खान की चुटकी, 'घर पर बैठा रहा तो शायद और बच्चे हो जाएंगे'

The Kapil Sharma Show में इस बार सैफ अली खान बंटी और बबली 2 की स्टारकास्ट संग पहुंचे. इस साल में तीसरी बार सैफ कपिल के शो में शिरकत करेंगे. लगातार काम करने पर कपिल ने सैफ से जब यह सवाल किया, तो सैफ की हाजिर जवाबी ने सबका दिल जीत लिया है.

Advertisement
X
सैफ अली खान और कपिल शर्मा
सैफ अली खान और कपिल शर्मा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बंटी और बबली की टीम के साथ कपिल शर्मा के शो पहुंचे सैफ
  • पूरे शो के दौरान मजाकिया अंदाज में नजर आए सैफ

सैफ अली खान और रानी मुखर्जी एक लंबे समय के बाद सिल्वर स्क्रीन पर साथ वापसी कर रहे हैं. बंटी बबली के सीक्वल में यह जोड़ी फैंस को एंटरटेन करने के लिए तैयार है. इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी वाघ भी नजर आएंगे. 

Advertisement

इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में यह स्टारकास्ट खासे व्यस्त चल रहे हैं. द कपिल शर्मा के सेट पर भी स्टार्स जा पहुंचे. पिछले दिनों ही शो का प्रोमो चैनल के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. प्रोमो में इनकी मस्ती साफ देखी जा सकती है. इस दौरान कपिल इन स्टार्स की पर्सनल व प्रोफेशनल फ्रंट के बारे में चुटकी लेते नजर आए. 

जोया अख्तर की फिल्म The Archies से डेब्यू को तैयार शाहरुख खान की बेटी, अमिताभ का नाती?

घर पर रहा, तो बच्चे हो जाएंगे 
बातचीत के दौरान कपिल सैफ अली खान से साथ सवाल करते हैं कि आखिर किस वजह से उन्होंने 2021 में लगातार चार प्रोजेक्ट पूरे किए हैं? क्या वो अपने परिवार के बढ़ने से चिंतित हैं? हालांकि सैफ ने जिस मजाकिया ढंग से जवाब दिया है, उसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी. जवाब देते हुए सैफ ने कहा, 'मुझ पर फैमिली बढ़ जाने का प्रेशर नहीं है. बल्कि मुझे डर यह है कि अगर मैं घर बैठा रहूं तो शायद और बच्चे हो जाएंगे'.

Advertisement

शादी करने जा रहीं टीवी की ये मशहूर एक्ट्रेस, बेटा होगा बारात में शामिल

चार बच्चों के पापा हैं सैफ 

दरअसल सैफ और करीना कपूर खान ने फरवरी 2021 में अपने दूसरे बेटे जेह खान का स्वागत किया है. कपल का पहले से एक बेटा तैमूर है. साथ ही सैफ को एक्स वाइफ अमृता सिंह से दो और बच्चे सारा अली खान, इब्राहिम अली खान हैं. 

 सैफ ने रानी की भी ली चुटकी 

इसी प्रोमो वीडियो के दूसरे हिस्से में सैफ को रानी मुखर्जी का मजाक उड़ाते हुए देखा गया.  रानी के चोपड़ा परिवार का हिस्सा होने पर सैफ चुटकी लेते नजर आए. सैफ ने कहा कि पहले हम साथ में चेक का इंतजार करते हैं और अब मैं अकेला इंतजार करता हूं कि ये मेरा चेक कब साइन करेगी. इसी दौरान कपिल सिद्धांत की भी टांग खींचते दिखे.

Advertisement
Advertisement