scorecardresearch
 

The Kashmir Files-Kapil Sharma controversy: फिर फंसे कपि‍ल शर्मा, नाराज अनुपम खेर ने लगाया 'द कश्मीर फाइल्स' पर आधा सच बताने का आरोप

The Kashmir Files को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. कपिल शर्मा पर एक्टर अनुपम खेर ने तंज कसा है. उन पर आधा सच लोगों को बताने का आरोप लगाया है. वहीं मूवी के बॉक्स ऑफिस की बात करें तो कम बजट में बनी ये फिल्म झंडे गाड़ रही है. जल्द कश्मीर फाइल्स 50 करोड़ क्लब में एंट्री करेगी.

Advertisement
X
अनुपम खेर- कपिल शर्मा
अनुपम खेर- कपिल शर्मा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही द कश्मीर फाइल्स
  • क्या है कपिल शर्मा शो में प्रमोेशन ना होने का सच?

फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) और टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) के बीच गरमाया विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. क्या कपिल शर्मा ने फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को अपने शो में प्रमोट करने से मना किया था? ये देश का सबसे बड़ा सवाल बन चुका है, जिसका फैंस को अभी तक सीधा  सीधा जवाब नहीं मिल पाया है.

Advertisement

सोमवार को कपिल शर्मा ने अनुपम खेर के एक इंटरव्यू की क्लिप शेयर कर उनका शुक्रिया अदा किया था. कपिल ने इंटरव्यू का वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा- थैंक्यू पाजी अनुपम खेर मेरे खिलाफ सभी गलत आरोपों को क्लियर करने के लिए, और उन सब दोस्तों का भी शुक्रिया, जिन्होंने बिना सच जाने मुझे इतनी मोहब्बत दी. खुश रहिए, मुस्कुराते रहिए. कपिल का कैप्शन और वीडियो में अनुपम खेर की बात सुनने के बाद सभी ने कॉमेडियन को क्लीनचिट दे दी थी. लेकिन अब कहानी में नया ट्विस्ट आ गया है. 

The Kashmir Files Box Office Collection Day 4: ब्लॉकबस्टर बनने की ओर 'द कश्मीर फाइल्स', चौथे दिन भी कमाई में गिरावट नहीं, तोड़े रिकॉर्ड
 

कपिल शर्मा पर अनुपम खेर का तंज

अनुपम खेर ने कपिल के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा- प्यारे कपिल. काश आपने पूरा वीडियो पोस्ट किया होता. ना कि आधा सच. पूरी दुनिया सेलिब्रेट कर रही है, आपने भी आज रात सेलिब्रेट किया. प्यार और प्रार्थनाएं हमेशा. अब अनुपम खेर की इस बात से ये अंदाजा लगता है कि कपिल ने खुद को पाक साफ दिखाते हुए अनुपम खेर की बात का आधा सच ही दुनिया के सामने रखा. जबकि कश्मीर फाइल्स के प्रमोशन को लेकर सच कुछ और भी था.

Advertisement
अनुपम खेर का ट्वीट

वीडियो में अनुपम खेर ने क्या कहा?
जिस वीडियो को कपिल ने शेयर किया उसमें अनुपम खेर कहते हैं- ईमानदारी से कहूं तो मुझे द कपिल शर्मा शो के लिए कॉल आया था, लेकिन मैंने अपने मैनेजर से कहा कि ये फिल्म बड़ी सीरियस है, मैं इसमें नहीं जा सकता हूं. मैं यहां अपनी बात रखना चाहता हूं. ये 2 महीने पहले की बात है. मुझे बोला गया कि आप आ जाइए. तो मुझे लगा कि मैं पहले भी इस शो में जा चुका हूं और ये एक फनी शो है. फनी शो करना बहुत मुश्किल बात है.

The Kashmir Files को प्रमोट करने से Kapil Sharma ने किया था इनकार? Anupam Kher ने बताया 'सच'

बॉक्स ऑफिस पर मजूबत द कश्मीर फाइल्स

वहीं द कश्मीर फाइल्स के बॉक्स ऑफिस की बात करें तो कम बजट में बनी ये फिल्म झंडे गाड़ रही है. 4 दिनों में फिल्म ने 42 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है, जल्द कश्मीर फाइल्स 50 करोड़ क्लब में एंट्री करेगी. द  कश्मीर फाइल्स को दर्शकों और क्रिटिक्स  सभी का भरपूर प्यार मिल रहा है.
 

 

Advertisement
Advertisement