बीते दो हफ्ते के अंदर दो फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. एक है द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) और दूसरी है बच्चन पांडे (Bachchchan Paandey). इन दोनों फिल्मों को थिएटर्स पर एक हफ्ते के अंतराल में रिलीज किया जा चुका है और अब दोनों के रिव्यूज और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सभी के सामने हैं.
बताने की जरूरत नहीं कि द कश्मीर फाइल्स इस वक्त बच्चन पांडे से कहीं आगे निकल चुकी है. सिर्फ क्रिटिक्स के रिव्यूज में ही नहीं बल्कि कलेक्शन के मामले में भी कश्मीर फाइल्स ने बच्चन पांडे को धूल चटा दी है. आइए दोनों के कलेक्शन देखें.
11 दिन में 150 करोड़ के पार कश्मीर फाइल्स
11 मार्च को रिलीज द कश्मीर फाइल्स ने पहले दिन 3.55 करोड़ रुपये से ओपनिंग की थी. सीमित स्क्रीन्स के बावजूद ये कलेक्शन सराहनीय थी. दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में भारी उछाल देखा गया. दूसरे दिन द कश्मीर फाइल्स ने 8.50 करोड़ की कमाई की. फिल्म ने ऐसे ही आगे बढ़ते हुए पहले हफ्ते में 97.30 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था. दूसरे हफ्ते 11वें दिन फिल्म 179.85 करोड़ कमा चुकी है.
'कुछ कहानियां इतनी इंस्पिरेशनल...', The Kashmir files पर अजय देवगन ने किया रिएक्ट
बच्चन पांडे को कश्मीर फाइल्स ने पीछे छोड़ा
द कश्मीर फाइल्स की इस रिकॉर्डतोड़ कमाई के बीच 18 मार्च 2022 को अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे रिलीज हुई थी. बड़े स्टार्स, बड़ा बजट और लगभग 2200 स्क्रीन्स में रिलीज इस फिल्म ने 13.25 करोड़ का कलेक्शन के साथ ओपनिंग की थी. दूसरे दिन 12 करोड़, तीसरे दिन भी 12 करोड़ और अब रिपोर्ट्स हैं कि चौथे दिन फिल्म ने मात्र 4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. चार दिन में बच्चन पांडे 41 करोड़ कमा पाई है जबकि कश्मीर फाइल्स ने चार दिन में 42.20 करोड़ कमा चुकी थी.
छोटा पैकेट बड़ा धमाका निकली कश्मीर फाइल्स
ये अंतर बड़ा ना हो, पर दोनों फिल्मों के बजट और स्क्रीन्स को देखें तो लगभग 15 करोड़ के बजट वाली कश्मीर फाइल्स ने 100 करोड़ से अधिक बजट वाली बच्चन पांडे को चार दिन में ही ढेर कर दिया. द कश्मीर फाइल्स इतनी पसंद की जा रही है कि अब इसके स्क्रीन्स में भी इजाफा हो चुका है. अब स्क्रीन्स की संख्या 4000 हो गई है.