scorecardresearch
 

The Kashmir Files Box Office Collection Day 12: बॉक्स ऑफिस पर 'द कश्मीर फाइल्स' का दबदबा, 200 करोड़ में एंट्री को तैयार

द कश्मीर फाइल्स ने 12वें दिन अपनी बादशाहत जारी रखी है. धुंआधार कलेक्शन करते हुए फिल्म अब 200 करोड़ क्लब के बेहद करीब पहुंच चुकी है. जानें कितना है फिल्म का कलेक्शन.

Advertisement
X
द कश्मीर फाइल्स
द कश्मीर फाइल्स
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 12 दिन में फिल्म का कलेक्शन 200 करोड़ के करीब
  • दूसरे हफ्ते भी कायम है बादशाहत

द कश्मीर फाइल्स ने बॉक्स ऑफ‍िस पर अपनी जबरदस्त कमाई जारी रखी है. 11 दिन तक रेस में सबसे आगे रहने के बाद 12वें दिन विवेक अग्न‍िहोत्री की इस फ‍िल्म की रफ्तार थोड़ी कम हुई है. बारहवें दिन फ‍िल्म के कलेक्शन में हल्की ग‍िरावट देखने को मिली है, इसके बावजूद फ‍िल्म का टोटल कलेक्शन अब 200 करोड़ से कुछ कदम दूर है.  

Advertisement

ट्रेड एनाल‍िस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के 12वें दिन का कलेक्शन शेयर किया है. वे लिखते हैं- '#TheKashmirFiles मूवी अभी भी सीना ताने खड़ी है, वीकडेज पर भी फिल्म ने दहाड़ बरकरार रखी...वीकडेज पर मजबूती से ट्रेन्ड करती रही. कल 200 करोड़ पार कर लेगी. शुक्रवार 19.15 करोड़, शन‍िवार 24.80 करोड़, रव‍िवार 26.20 करोड़, सोमवार 12.40 करोड़, मंगलवार 10.25 करोड़, टोटल 190.10 करोड़.'

'कुछ कहानियां इतनी इंस्पिरेशनल...', The Kashmir files पर अजय देवगन ने किया रिएक्ट

बच्चन पांडे को छोड़ा पीछे 

तरण का यह अंदाजा कितना सही साब‍ित होता है, ये कल पता चल ही जाएगा. वैसे मालूम हो क‍ि फ‍िल्म द कश्मीर फाइल्स ने पहले हफ्ते यानी सात दिन के अंदर 100 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था. अब दूसरे हफ्ते भी इसकी बादशाहत जारी है. यह अक्षय कुमार की फ‍िल्म बच्चन पांडे को पीछे छोड़ चुकी है. कमाई के मामले में कश्मीर फाइल्स ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया है. 

Advertisement

Kashmir files की कमाई से पंडितों की करेंगे मदद? डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने दिया ये जवाब

दूसरे दिन से डबल डिजिट में कमाई 

छोटे बजट की मूवी और कम स्क्रीन्स होने के बावजूद द कश्मीर फाइल्स ने अच्छी ओपन‍िंग की थी. 3.55 करोड़ से शुरुआत करने वाली इस फ‍िल्म ने दूसरे दिन से डबल डिजिट में कलेक्शन करना जारी रखा है. अनुपम खेर, दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी स्टारर इस फ‍िल्म को देशभर से पॉज‍िट‍िव रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म की पॉपुलैर‍िटी देखते हुए ही, इसके स्क्रीन्स भी अब 4000 तक पहुंच चुके हैं.   

 

Advertisement
Advertisement